लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला क़ो अंतर्मना महापारणा महामहोत्सव के लिए दिया विशिष्ट आमंत्रण
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) अंतर्मना महापारणा महाप्रतिष्ठा के भव्याति भव्य महामहोत्सव के लिए परम पूज्य साधना महोदधी उभयमासोपवासी अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज का विशेष आशीर्वाद और महामहोत्सव के मुख्य अथिति के रूप मे भारत की लोकसभा के अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला जी क़ो अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए समिति की और विशिष्ट आमंत्रण प्रदान किया गया l
आदरणीय लोक सभा अध्यक्ष ने आमंत्रण क़ो सहर्ष स्वीकार किया, यह हम सभी गुरु भक्तो व जैन समाज के लिए गौरव की बात है l
आप सभी को विदित है कि अनादि-निधन – शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर, जहाँ श्रद्धा- आस्था-शक्ति की अलौकिक / अद्भुत त्रिवेणी सतत प्रवाहमान है, जहाँ के दर्शन मात्र से नर्क और पशुमति से मुक्ति मिलती है, ऐसे पवित्र पावन शास्वत सिद्धक्षेत्र पर. अत्यंत मृदु, करुणाशील, विनम्र, प्रशांत, निस्पृही, निर्लिप्त, निर्विकार, निरंहकारी और निश्छलता के अप्रतिम अभ्यासी, परम पूज्य ज्योतिर्मय गुरूवर साधना महोदधि, महातपस्वी अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागरजी महाराज कर रहे है।।
इस सदी की सबसे उत्कृष्ट कठोरतम सिंहनिष्कीडित व्रत के 496 दिन के निर्जल उपवास के साथ 557 दिन की
एकान्तवास में अखण्ड मौन की महासाधना
अकल्पनीय, अविस्मरणीय, अद्भुत, ऐसी महासाधना जो न कभी देखी गई, ना कभी सुनी गई। साधर्मीक महानुभाव श्री
गुरुदेव की 557 दिन की उत्कृष्ट, कठोरतम महासाधना – महातपस्या के बाद होगा महामहोत्सव जिसमें –
अकल्पनीय दिव्य ध्वनि
अविस्मरणीय महापारणा और अद्भुत ऐतिहासिक महाप्रतिष्ठा
रात्री के महासाधक गुरूदेव के आर्शीवाद एवं सूरि मंत्र द्वारा
हम बहुत पुन्यशाली है कि हमें हमारे जीवन काल में ऐसी अकल्पनीय महासाधना देखने का ऐसा स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहा है। ऐसा अवसर दोबारा आने वाला नहीं है। इस महामहोत्सव में आप सादर आमंत्रित है। कृपया अपने मित्रगण, रिश्तेदारों सह पधारकर जीवन का उत्कृष्ट पुण्यजन करें और महासाधक गुरूदेव का कल्याणमय आर्शीवाद प्राप्त करें।
हमारे भक्ति भाव के चलते महापारणा महा महोत्सव 28 जनवरी 2023 कों होना है । एक भव्याती भव्य महामहोत्सव का आयोजन दिनांक 27 जनवरी2023 से 3 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है ऐतिहासिक अस्मरणीय आयोजित महामहोत्सव मे अवश्य पधारें ।