एटा के स्वर्णिम विमर्श उत्सव के लिए बाल ब्रह्मचारिणी विशु दीदी के निर्देशन मे आमंत्रित किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को
कोटा ! परम पूज्यनीय जिनागम पंथ प्रवर्तक भावलिंगीसंत , श्रमानाचार्य गुरुदेव श्री108 विमर्श सागर महामुनिराज के 50 वे अवतरण दिवस ( स्वर्णिम विमर्श उत्सव) के उपलक्ष मे कोटा मे दिनांक 5 नवम्बर को भारत की लोकसभा के अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला से मिलकर उनकों दिनांक 13 से15 नवंबर तक एटा में होने जा रहे स्वर्णिम विमर्श उत्सव के लिए बाल ब्रह्मचारिणी विशु दीदी के निर्देशन मे एटा से पधारे प्रतिनिधिमण्डल एवं कोटा समाज ने मिलकर आमंत्रित किया।
बड़ी प्रसन्नता के साथ बिरलाजी ने दिनांक 15 नवंबर के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की । प्रतिनिधिमंडल मे एटा समाज के अध्यक्ष श्रीमान योगेश कुमार जैन ,विमर्श जागृति मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भावलिंगी संत स्वर्णिम विमर्श उत्सव समिति के कार्याध्यक्ष श्री प्रदीप जैन गुड्डू , विमर्श ऋषभ जैन , श्रीमति शशि जैन एटा से एवं कोटा से सकल दि जैन समाज के अध्यक्ष श्री विमल जी परम सरंक्षक श्री राजमल पाटोदी जी सहित श्रेष्ठी गणमान्य श्रावक गण उपस्थित थे ।