इंदौर के इतिहास में विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणी की प्रतिमा का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 30 नवम्बर से
इन्दौर ! ( देवपुरी वंदना ) विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणी की प्रतिमा का 6 दिवसीय श्री 1008 नेमिनाथ जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव श्रुत संवेगी मुनि श्री 108 आदित्य सागरजी ससंघ के सानिध्य एवं पं रतनलालजी शास्त्री के निर्देशन में आगामी 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2022 तक महावीर नगर में श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के पीछे वाले ग्राउण्ड में सम्पन्न होगा जिसमें विश्व की सबसे बड़ी (51 इंच ऊँची) श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की स्फटिक मणी की प्रतिमा सहित लगभग 100 अन्य तीर्थंकर प्रतिमाओं की विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी
महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री हंसमुख गांधी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य एवं ऐतिहासिक और नगर की गरिमा के अनुरूप होगा । इस हेतु 30 हजार फुट का एक पंडाल एवं 25 हजार फुट की एक भोजनशाला का पंडाल बनाया गया है ।
महोत्सव में प्रतिदिन लगभग तीन हजार समाजजन सम्मिलित होंगे एवं सात सौ इन्द्र इन्द्राणियां एक समाज-जन वेशभूषा में प्रभु की भक्ति आराधना एवं मांगलिक कियाऐं सम्पन्न करेंगें । समस्त मांगलिक कियाऐं प्रतिष्ठाचार्य पं अरविंद कुमार (राजस्थान) सम्पन्न करायेंगे ।
स्फटिक मणी मूर्ति प्रदाता बीड़ीवाला परिवार के श्री आजादकुमार अमितकुमार जैन एवं सी. ए. श्री अशोक ममता खासगीवाला ने बताया कि श्री जी की की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्री जी को श्री 1008 समोशरण मंदिर कंचनबाग में नवीन वेदी पर विराजमान किया जाएगा । महोत्सव के प्रचार प्रमुख राजेश जैन दहू ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 30 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे घटयात्रा से होगा। घट यात्रा जुलुस कनाड़िया रोड़ नए जैन मंदिर से मुनि संघ के सानिध्य में प्रारंभ होकर महोत्सव स्थल महावीर नगर पहुंचेगा जहां नित्य – नियम पूजन ,अभिषेक ,शांतिधारा के पश्चात गर्भ कल्याणक पूर्वार्ध की कियाएं सम्पन्न होंगी
प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से मुनिश्री के प्रवचन भी होंगे । 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से नित नियम अभिषेक पूजन शांति धारा के बाद कमशः गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान कल्याणक एवं 5 दिसम्बर को मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं सम्पन्न होगी । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं राज दरबार लगेगा ।
समोशरण ग्रुप के सक्रिय युवा साथियों ने बताया कि 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से जन्माभिषेक जुलस महोत्सव पंडाल महावीर नगर से निकलकर गोयल नगर जैन मंदिर, बंगाली चौराहा पहुंचेगा जहां पाण्डुक शिला पर बालक नेमिकुमार का सौधर्म इन्द्र एवं अन्य इन्द्रों द्वारा 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया जाएगा, 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तिलक नगर जैन मंदिर से नेमिकुमार की भव्य बारात पूर्ण लवाजमें के साथ निकाली जाएगी जिसमें चांदी के रथ पर नेमकुमार दूल्हे के रूप में एवं बग्घियों में कृष्ण, बलराम भगवान के माता पिता, सौधर्म इन्द्र, कुबेर महायज्ञ नायक एवं अन्य पात्र बराती के रूप में सम्मिलित होंगे। मार्गों में कुबेर द्वारा रत्नों की वृष्टि की जाएगी एवं समाज द्वारा बारात का स्वागत भी किया जाएगा । बारात में कर्नाटक का 20 सदस्यों का चिण्ड बैंड मुख्य आकर्षण रहेगा |
सम्पूर्ण आयोजन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान एवं सकल श्री दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से सम्पन्न होंगे । मोत्तो समिति के सभी पदाधिकारियों ने समाज के श्रावक – श्राविकाओं पंचकल्याणक महोत्सव में पधार कर पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया ।
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करे :-
7987089606
9425057806
9926099930
9302103513