राहुल गांधी नै उज्जैन के तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी से लिया आशीर्वाद

उज्जैन!( देवपुरी वंदना ) सभी को विदित है कि उज्जयिनी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अत्यन्त प्राचीन एवं पौराणिक है। यह भगवान महावीर की तपोभूमि एवं मुनि अभयघोष की निर्वाण भूमि है। इस तीर्थ के प्रेरणास्त्रोत गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी के शिष्य आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागरजी महाराज है। यहाँ विश्व के सबसे विशाल भगवान ऋषभदेव के (7×7) फुट के चरण चिन्ह, विश्व की प्रथम रत्नों की चौबीसी (11), कालसर्प योग निवारण हेतु श्री 1008 नेमिनाथ-पार्श्वनाथ मंदिर, पाषाण युक्त श्री कलिकुंड पार्श्वनाथ यंत्र एवं धर्मशाला, भोजनशाला, आहार कक्ष, हरीतिमा से युक्त महावीर उद्यान तीर्थ की शोभा रूप विद्यमान हैं।
इसे अतिशय क्षेत्र मैं भारत जोड़ो यात्रा के जुझारू राहुल गांधी जो कि तेलंगाना प्रांत से पदयात्रा करते हुए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर होते हुए इंदौर से निकलकर उज्जैन पहुंचे जहां आज दोपहर में उज्जैन के तपोभूमि आने के दौरान आचार्य श्री से आशीर्वाद लेते हुए उज्जैन में प्रवास करेंगे
प्रायः देखा जाए तो राहुल गांधी पहली बार दिगंबर जैन संत से आशीर्वाद लेने पहुंचे
साथ ही साथ महावीर तपोभूमि उज्जैन में स्वर्णिम यश कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण भी राहुल गांधी की उपस्थिति के मध्य हुआ।
यश कीर्ति स्तंभ के पूर्णयाजक‌ परिवार ने व उज्जैन क्षेत्र के आसपास में निवासरत सभी साधर्मी बंधुओं ने आयोजन में राहुल गांधी के पधारने पर स्वागत सत्कार किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like