सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, तीनों मारे गए
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सिधरा में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से सिधरा क्षेत्र में आतंकियों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर दी। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। इसमें तीनों आतंकवादी मारे गए।