2 जनवरी से मुजफ्फरनगर जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखरजी ‌ के अस्तित्व को बचाने भूख हड़ताल आंदोलन

मुजफ्फरनगर ! हिंसा से हमेशा दूर रहकर समाज और दुनिया को अहिंसा का संदेश देने वाला जैन समाज किसी भी स्तर पर आंदोलन से दूर रहकर ही अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहता रहा है, लेकिन इस बार समाज के शीर्ष तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने की केन्द्र और राज्य सरकारों की नीतियों के विरोध में संपूर्ण विश्व के जैन समाज में आक्रोश लगातार बना हुआ है। अपने तीर्थ स्थल को बचाने के लिए विगत दिनों से पूरे समाज में जबरदस्त रोष नजर आ रहा है और जैन समाज बच्चा बच्चा अंत तक लड़ने का संकल्प लेकर गंभीर शीतलहर और कोहरे के बीच ही सड़कों पर उतरा नजर आ रहा है विगत 25 दिसंबर को मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जैन सैलाब ने आक्रोश जताया फिर भी शासन प्रशासन ने अनदेखा किया । तदोपरांत मुजफ्फरनगर जैन समाज ने मुज़फ्फरनगर में जैन समाज की भूख हड़ताल
शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक सकल जैन समाज मुज़फ्फरनगर करेगा भूख हड़ताल साथ इन्ही दिनों के मध्य अन्य प्रकार के विरोध आयोजन भी किये जायेंगे
गौरतलब है कि जैन धर्मावलंबियों के आस्था के केंद्र सम्मेदशिखर जी पर आज संकट गहरा गया है,सम्मेदशिखर जी को जब से वन्य अभयारण क्षेत्र”पर्यटक क्षेत्र” केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है व लगातार प्रयास कर रहें है कि यह निर्णय वापस लिया जाए ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे इसी सम्बन्ध में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी भूख हड़ताल आंदोलन 02 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर की ओर से प्रस्तावित है जिसके तहत अतिआवश्यक बैठक जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर में बैठक सम्पन्न जिसमे सर्वसम्मति से तय किया गया कि समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर में करेगा भूख हड़ताल जिसमे आंदोलन का स्थान जैन अतिथि भवन भारत माता चौक,प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर होगा व अंशन का समय चौबीस घंटे का होगा जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी एक शिफ्ट में 5 लोग कमसे कम होंगे व अधिकतर कितने भी हो सकते हैं अर्थात एक दिन में दो पारी में कम से कम 10 लोग प्रतिदिन आंदोलन करेंगे भूख हड़ताल के साथ साथ ही इसी कार्यक्रम के मध्य में अन्य प्रकार से विरोधात्मक आंदोलन इसी विषय पर चलते रहेंगे!
सकल जैन समाज,जनपद मुज़फ्फरनगर ने सभी समाज बंधुओं से आंदोलन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया । विस्तृत जानकारी के लिए
सम्पर्क करें :-
9454452850,
9837010646,
9897970092,
9837413594

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like