राकेश विनायका बने श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विश्व विख्यात सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व मानव हितार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले देश- विदेश के विभिन्न शहरों व कस्बों में दंपत्ति सोशल ग्रुपस की राष्ट्रीय शाखा श्री दिगंबर जैन ग्रुप फेडरेशन के उज्जैन में राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों की सर्व सहमति से श्री राकेश विनायका को नये वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके नाम की घोषणा फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा कासलीवाल ने की श्री विनायका के नाम की घोषणा होते ही सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई और पूरा अधिवेशन सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। श्री विनायका विगत कई वर्षों से इंदौर शहर में मानव सेवा के लिए कोरोना काल से ही कोविड- के कार्य में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं उनकी इस मेहनत को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सम्मान किया है ।
श्री विनायका निवर्तमान अध्यक्ष श्री कमलेश कासलीवाल का स्थान लेंगे। श्रीविनायका के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद मनोनयन होने पर उपस्थित साथियों में प्रमुख रूप से श्री दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या, दिनेश डोसी, ललित बड़जात्या , राजेश जैन , प्रदीप गंगवाल , जिनेंद्र जैन, मयंक जैन , टी .के. वैद , विमल अजमेरा, कीर्ति पंड्या, हंसमुख गांधी, आदि ने बधाइयां दी। श्री विनायका ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि मे सभी के साथ व सबको साथ लेकर ग्रुप व फेडरेशन का विकास करूंगा।
श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राकेश विनायका को देवपुरी वंदना समाचार परिवार की ओर बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।