श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा महासभा इंदौर संभाग के चिराग गोधा अध्यक्ष और अतिशय सोनी महामंत्री चुने गए

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विश्व के पटल पर दिगंबर जैन समाज का सबसे बड़ा संगठन जो
सामाजिक , धार्मिक , शैक्षणिक और मानव सेवा के लिए समर्पित श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा महासभा के इंदौर सम्भाग के चुनाव प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुए जिसमें निर्विरोध रूप से चिराग जी गोधा को इंदौर संभाग का अध्य्क्ष चुना गया इसके साथ – साथ पंकज अजमेरा प्रवक्ता, अतिशय सोनी महामंत्री , प्रमोद पहाड़िया महासचिव, अतिशय जैन प्रचार मंत्री, मोहित अजमेरा एवं तन्मय बड़जात्या कार्यद्यक्ष , रजत जैन एवं अंकित पाटनी उपाद्यक्ष , विकास बड़जात्या कोषाध्यक्ष,रोमिल काला मंत्री, नकुल जैन सहमंत्री , हर्ष कासलीवाल सचिव , भरत बड़जात्या संगठन मंत्री , नमन कानूनगो सहमीडिया प्रभारी , आयुष जैन सयुक्त मंत्री , रोहित बिलाला एवं वैभव बिलाला सहसचिव मंत्री , विकास रारा सांस्कृतिक मंत्री, महावीर जैन मीडिया प्रभारी, शुभम सेठी सोशल मीडिया प्रभारी, तनिष्क जैन, ऋषि बघेरवाल एवं रितिक जैन को युवा प्रभार सोपा गया है ।
मुख्य स’रक्षक टी .के . वेदजी , प्रदेश अध्य्क्ष चिंतन जी जैन एवं प्रदेश उपाद्यक्ष राजेश जी जैन दद्दू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।

अतिशय जैन
प्रचार मंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like