इंदौर में जैनम ट्रेड फेयर – 2023 25 मार्च से 27 मार्च ‌ तक

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) सभी को विदित है बनियों की उत्पत्ति 5,000 साल पहले हुई थी, और उन्हें वानिया या महाजन भी कहा जाता है। उनका नाम वाणीजी से लिया गया है, जिसका अर्थ प्राचीन दक्षिण एशियाई भाषा संस्कृत में “व्यापारी” है।
हमेशा सौदेबाजी करना और पैसा कमाना” जैसे पाठ अक्सर बनिया बच्चों द्वारा छोटी उम्र में सीखे जाते हैं। व्यावसायिक कौशल पिता से पुत्र तक पारित किए जाते हैं, और कम उम्र से ही बच्चों को गणित और विस्तृत गणना में पैसे के लेन-देन में जीत के अंतिम उद्देश्य के साथ ड्रिल किया जाता है।
इसी उद्देश्य को और मजबूती प्रदान करने की सकारात्मक सोच लिए जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी इंदौर चैप्टर अपने साधर्मी बंधुओं के लिए जैनम ट्रेड फेयर इंदौर – 2023‌ आगामी 25 मार्च से 27 मार्च तक हाट बाजार परिसर धक्कन वाला कुआं (सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास ) प्रातः 11:00 से रात्रि 10:00 तक आयोजन होगा ! जिसमे गृह उद्योग पापड़, अचार, मसाला, नमकीन, मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ घरेलू उपकरण,सी.सी.टी.वी. फर्नीचर एवं अन्य सामान गारमेंट्स साड़ी, कुर्ता, लेडीस सूट, बुटीक उत्पाद आयुर्वेदिक दवाएं घर की सजावाट का सामान जैविक खाद्य सामग्री, घी, तेल और सब्जी रसोई घर से संबंधित सामान आभूषण, रत्न, आर्टीफिशियल ज्वेलरी सौंदर्य उत्पाद, मेहंदी, टैटू, नेल आर्ट गिफ्ट एवं उपहार सामग्री खादी, हाथ करघा आदिमोबाइल से जुड़े सामान बच्चों के खिलाने एवं खेल सामग्री वाहन दो पहिया चार पहिया सेवा प्रदाता LUCKY DRAW
इंटीरियर डेकोरेटर सोलर विद्युत प्रदाता बीमा संबंधित बैंक संबंधित सोलर वाटर हीटर, कुकर आदि प्रापर्टी डीलर, रियल एस्टेट स्टॉल किराया 3 दिन का
टाइप D रु. 5000/- (6×6) टेन्ट में टाइप C रु. 2000/- (10×6) डोम में टाइप B – रु.12000/- (9×9) फर्स्ट फ्लोर पर पक्की दुकान
टाइप रु.15000/- (10×10) डोम में टाइप A रु.15000/- (9 बाय 9‌) ग्राउण्ड फ्लोर पर
पक्की दुकान ओपन स्टॉल (फॉर ऑटोमोबाइल): 20×20, 30×20 रु. 25/- प्रति वर्ग फीट
‌‌ -: महत्वपूर्ण सूचना :-
यदि आप अपने प्रोडक्ट्स के बाजार को बढ़ाना चाहते है एवं इस फेयर में भाग लेना चाहते हैं
तो हमें निम्न जानकारी जैनम ट्रेड फेयर के नंबर पर भेजने की कृपा करें नाम, संस्था का नाम, पता, ट्रेड फेयर में स्टाल का आवंटन प्रथम आवे प्रथम पावे के आधार पर होगा, कृपया शीघ्रता करें।
प्रोडक्ट कैटेगरी, मोबाइल नंबर ताकि आपसे संपर्क किया जा सके।
सम्पर्क करें :-
अजय शर्मा : 9893010329
अखिलेश जैन :9826016534
प्रदीप चौधरी: 9425066920 सतीश जैन : 9827025108
शरद जी : 9575300332
विकास जैन : 9826050263 जैनम ट्रेड फेयर के इंजी. महेन्द्र पहाड़िया
अध्यक्ष जैनम ट्रेड फेयर
इंजी. संतोष कुमार जैन
अध्यक्ष जैन इंजीनियर सोसाइटी फाउंडेशन
इंजी. राजेश जैन
अध्यक्ष जैन इंजीनियर्स सोसाइटी इंदौर चैप्टर ने इंदौर के साथ-साथ निकटतम सभी क्षेत्र के रहवासियों से जैनम ट्रेड फेयर का लाभ लेने का आह्वान किया !
जैनम ट्रेड फेयर कार्यालय ,159, कंचन बाग (होटल संतूर के पास ) इन्दौर – 452001
ई मेल :- [email protected]
वेबसाइट :- www.jainamtradefair.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like