इंदौर दिगंबर जैन परवार समाज के राजेश जैन लारेल निर्विरोध अध्यक्ष बने

इंदौर ! श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन परवार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के अध्यक्ष पद हेतु 3 मार्च को निर्धारित अवधि में श्री राजेश जैन (लारेल) के नामांकन पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं होने से निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री नरेंद्र जैन ने आज मध्यान श्री राजेश जैन लॉरेल पिता श्री सुखदयाल जैन को वर्ष 2023 – 25 के लिए ट्रस्ट का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर बधाई देते हुए श्री जैन को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री राजेश जैन के साथ दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष श्री एम के जैन सीए एवं महामंत्री श्री डी. के. जैन सहित काफी संख्या में विभिन्न दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ जन काफी संख्या में उपस्थित थे । श्री जैन के निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उपस्थित लोगों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी, आचार्य श्री विशुद्धसागर जी एवं श्री चंदा प्रभु भगवान का जयकारा लगाते हुए श्री जैन को पगड़ी एवं मोतियों और फूलों की माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राजेश जैन दद्दू

निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र जैन अध्यक्ष श्री राजेश जैन लॉरेल को निर्वाचन प्रमाण पत्र सोंपते हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like