इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) श्री दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद ,इंदौर के द्वारा मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है। जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के सम्माननीय उपाध्यक्ष व दिगंबर जैन समाज क्लर्क कॉलोनी के आधार स्तंभ, अनेकों सामाजिक,धार्मिक ,शैक्षणिक, संस्थाओं को कुशल नेतृत्व देने वाले नवीन – श्रीमती शिवानी गोधा , आनंद – श्रीमती अंतिका गोधा परिवार निवासी 47 क्लर्क कॉलोनी , परदेशीपुरा इंदौर को स्वर्ण रथ के सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ! स्वर्ण रथ का अपना महत्व है, इसमें रजत सिंहासन पर भगवान महावीर स्वामी की 9 इंच की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति विराजित रहती है, जिसके दोनों ओर चंवर ढुलाए जाते हैं और सारथी रथ को संचालित करता है। शोभायात्रा में स्वर्ण रथ के साथ तीन बगि्घया ,5 घुड़सवार ,6 गोटो के लवाज्में एवं इंदौर के श्री दिगंबर जैन सोशल सोशल ग्रुप के सदस्य व जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों कै मंदिरों के प्रतिनिधियों के द्वारा समाज हित हेतु कई संदेशों को लिए कलाकृतियां चल समारोह की शोभा बढ़ाती है साथ ही साथ समाज के विभिन्न महिला मंडल, संघ ,संगठन,मंच, वह कई संस्था, अपनी उपलब्धि लिए इस शोभायात्रा की शान में व भगवान महावीर के संदेशों को प्रतिपादित करते समाज जन सम्मिलित होंगे। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी पाटोदी ने बताया कि 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी का 2622 वाऺ जन्म कल्याण महोत्सव के महा आयोजन के अवसर पर समाज में विशेष उत्साह है। शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे कांच मंदिर इतवारिया बाजार से प्रारंभ हो जावेगी। शोभा यात्रा लोहारपट्टी ,मल्हारगंज गोराकुंड, खजूरी बाजार ,राजवाड़ा , कृष्णपुरा से होती हुई ,जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार चौराहा से पुनः कांच मंदिर पर पहुंचेगी। यहां इंदौर शहर में विराजित संतों के प्रवचन होंगे, तत्पश्चात सूर्यास्त पूर्व श्री जी के कलशाभिषेक होंगे। शोभा यात्रा के मुख्य संयोजक श्री प्रिंसपाल टोंग्या ,समाज के महामंत्री श्री सुशील पांड्या और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका ने बताया कि शोभा यात्रा में साधर्मी बंधु श्वेत वस्त्रों में और महिलाएं केसरिया व गुलाबी वेशभूषा में शामिल होंगी। दिगंबर जैन समाज के सोशल ग्रुप्स व सहयोगीयो के मध्य झांकियां और भजन प्रतियोगिता भी रहेगी ,उसके लिए निर्णायक मंडल के तीन मंच मूल्यांकन का कार्य करेंगे और उनके निर्णय के आधार पर यथा समय पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।
सतीश जैन (इला बैंक) प्रचार प्रमुख,दि. जैन समाज, सामाजिक संसद , इंदौर 98273-00306
Get real time updates directly on you device, subscribe now.