इंदौर तुलसी नगर में 26 अप्रैल होने जा रहे पंचकल्याणक महामहोत्सव के महापात्रों का चयन हुआ

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना) प्रातः स्मरणीय सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी , मुनि श्री 108 अनंत सागर जी, मुनि श्री 108 धर्मसागर जी व मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज के आशीर्वाद व सानिध्य में एवं ब्रहमचारी विनय भैया जी बंडा, ब्रहमचारी नितिन भैया जी इंदौर के निर्देशन में श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर तुलसी नगर परिसर में विगत रविवार को आगामी बुधवार 26 अप्रैल से 2 मई 2023 तक हो रहे पाषण से परमात्मा बनने की क्रिया पंचकल्याणक के महापात्रों का चयन का आयोजन हुआ
जिसमें सर्वप्रथम चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन किया गया। पंचकल्याणक के महापात्र बनने का सौभाग्य हमारे साथी श्रावक श्रेष्ठी जन को प्राप्त हुआ जिसमें सौधर्म इन्द्र राजेश जैन रसिया पाली ललितपुर वाले एड. श्रीमति सारिका जैन (शास्त्री) परवार समाज महिला मंडल सचिव निवासी उदय नगर, इंदौर भगवान के माता पिता श्रीमती किरण श्री अशोक कुमार जैन (एक्साइज) उदय नगर महायज्ञ नायक जिनेन्द्र कुमार , कमल ट्रांसपोर्ट ईशान इन्द्र हसमुख गांधी श्रीमति उर्मिला गांधी पंचकल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष व कुबेर आर. के. जैन ( अध्यक्ष तुलसी नगर जैन मंदिर) श्री मति सुमन जैन बाहुवली महावीर जैन (ट्रस्टी तुलसी नगर, मंदिर) श्रीमति छाया जैन राजा श्रेयांश कमल कुमार जैन श्रीमति शकुन जैन राजा सोम लअशोक जैन खुरई वाले श्रीमति अंजना जैन माहेन्द्र इन्द्र नीरज जी दिव्या जी खुरई वाले सनत कुमार इंद्र सुनील कुमार श्रीमति रेखा जैन खुरई वाले भरत चक्रवर्ती रवि कुमार जी छतरपुर वाले परिवार ने परम सोभाग्य प्राप्त किया सभी के पुण्योदय पर इंदौर वदिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ.जैनेन्द्र जैन , महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या,राजीव जैन बंटी, टी.के. वेद, संजीव जैन ‘संजीवनी ”आदि समाजजनो ने सभी को बधाई दी
इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ने भव्य प्राणियों के दान के भाव होते है शहर की ‌कालोनी बने मंदिर जी के लिए जगह ज्यादा होनी चाहिए, पापों के नाश के लिए मंदिर होते है । मंदिर के साथ संत निवास भी बनाना चाहिए, दान देने के बाद आनंद के साथ नृत्य करना चाहिए इस अनुपम पंचकल्याण में पूरे भारत वर्ष के साथ-साथ इंदौर शहर के विभिन्न कॉलोनी जैसेउदयनगर,सुखलिया, खिमलासा ,परदेशीपुरा आदि मंदिरों की प्रतिमा भी आएगी यह पंचकल्याणक सामान्य नहीं ऐतिहासिक और विशाल होगा ।

राजेश जैन दद्दू ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like