शीतल तीर्थ रतलाम पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमल ठौल्या चेन्नई और महामंत्री अनुपम जैन इंदौर
रतलाम ! परम पूज्य प्रज्ञा पुरुषोत्तम समाधिस्थ आचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर जी महामुनिराज की परिकल्पना जो अब मूर्त रूप ले चुकी है, ऐसी स्वातिशय युक्त भूमि श्री धर्मस्थल शीतल तीर्थ मध्य प्रदेश स्थित (धामनोद- बांसवाड़ा रोड) रतलाम स्तिथि मनोहारी कृत्रिम कैलाश पर्वत पर स्थित भगवान आदिनाथ सहित 72 जिनालयों का भव्य पंचकल्याणक महोत्सव 22से26 फरवरी 2024 में प.पू. चर्या शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के सानिध्य में होगा ।
आयोजन के संदर्भ में बुधवार को शीतल तीर्थ अधिष्ठात्री आदरणीया डॉ सविता दीदी के नेतृत्व मे एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें उक्त आयोजन को प्रभावना पूर्ण बनाने के लिए सर्वसम्मति से देव-शास्त्र-गुरु के परम् अनुयायी, श्रवणबेलगोला एवं मांगीतुंगी जैसे अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक के आधार, चेन्नई के श्रेष्ठी श्री कमल जी ठोल्या को पंचकल्याणक समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया ।
साथ ही कार्याध्यक्ष श्री सुरेश जी संघवी (बांसवाड़ा), गौरवाध्यक्ष श्री दिनेश खनोडिया (सागवाड़ा), स्वागताध्यक्ष श्री नरेन्द्र रारा (गुहाटी), महामंत्री श्री अनुपम जैन (इंदौर) एवं महामस्तकाभिषेक कलश आवंटन हेतु श्री हँसमुख गांधी (इंदौर) को मनोनीत किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ.सविता दीदी ने कहा कि तीर्थ दर्शन के साथ संत साधन, जीवदया एवं परोपकार के लिए निर्माण की पूर्णता से पहले ही अपनी पहचान बनाने वाले इस शीतल तीर्थ का पंचकल्याणक प्रत्येक गुरु भक्त का वो सपना है जो अपने पूरा होने जा रहा है । चर्या शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के सानिध्य की स्वीकृति के साथ ही पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की कमेटी में पूरे भारतवर्ष से जुड़ने वाले पदाधिकारियो से आयोजन की गरिमा और बढ़ने जा रही है ।
पंचकल्याणक महोत्सव बैठक में इंदौर, उज्जैन, चेन्नई, कटक, सनावद, उदयपुर, सागवाड़ा, बांसवाड़ा, कोटा, भीमपुर, बिकनगांव, लुहारिया, ऋषभदेव, बड़नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों के गुरुभक्तों ने अपनी सहभागिता दी ।
मीडिया प्रभारी
राकेश जैन ‘चपलमन’
9829097464