18 मई को स्फटिक मणि की प्रतिमा स्वर्ण वेदी पर विराजमान होगी

इंदौर! ( देवपुरी वंदना ) मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी, मुनि श्री 108 अप्रमित सागर जी एवं मुनि श्री 108 सहज सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद से पिछले दिनों श्रावक श्रेष्ठी आजाद कुमार जैन एवं सी .ए .अशोक खासगीवाला वाला परिवार द्वारा इंदौर स्थित समोसरण मंदिर कंचन बाग में विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि की भगवान श्री 1008 शांतिनाथ जी की प्रतिमा जिस वेदी पर विराजमान की गई थी उस वेदी को मुनि श्री की ही प्रेरणा एवं समाज सहयोग से स्वर्ण से सज्जित नक्काशीदार वेदी के रूप में परिवर्तित एवं स्थापित किया गया है।
इस उपलक्ष में समोसरण मंदिर मैं दिनांक 16 मई से 18 मई तक तीन दिवसीय स्वर्ण बेदी स्थापना एवं महामस्तकाभिषेक समारोह का शुभारंभ आज संध्या 4:00 बजे मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में घट यात्रा, वेदी शुद्धि और मुनि श्री के प्रवचन से हुआ। प्रचार प्रमुख श्री राजेश जैन दद्दू एवं श्री हंसमुख गांधी ने बताया कि बुधवार 17 मई को प्रातः 6:30 बजे से नित्य नियम अभिषेक पूजन, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा एवं याग मंडल विधान और प्रातः 9:00 मुनि श्री के प्रवचन होंगे। 18 मई को भगवान शांतिनाथ स्वामी के जन्म ,तप और मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में भगवान शांतिनाथ की पूजन, महामस्तकाभिषेक एवं शांतिनाथ भगवान को निर्वाण लाडू समर्पण और मुनि श्री के प्रवचन होंगे। आज घट यात्रा समापन के
पश्चात मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने संक्षिप्त प्रवचन देते हुए कहा कि आप सब के प्रयास और सहयोग से स्फटिक मणि की शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा के अब स्वर्ण वेदी पर विराजमान होने से प्रतिमा एवं समोसरण मंदिर की शोभा द्विगुणित हो गई है और इसकी ख्याति दूर-दूर तक फेलेगी एवं समोसरण मंदिर समोसरण तीर्थ इंदौर के नाम से पहचाना जाएगा।

राजेश जैन दद्दू✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like