चैरिटेबल ,धार्मिक व सामाजिक ट्रस्ट के लिए रविवार 21 मई को प्रशिक्षण कार्यशाला

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) समस्त समाज ट्रस्ट के लिए जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप प्रोफेशनल यूनिटी इंदौर द्वारा एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विद्वान विशेषज्ञों द्वारा आयकर ( इनकम टैक्स ), जी.एस.टी. तथा अन्य कानूनी पहलुओं पर संभाषण होंगे तथा आपकी शंकाओं का निवारण भी वक्तागण करेंगे। हमारी यही कोशिश है कि आपको शासन-प्रशासन द्वारा दी जा रही अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ भी मिले और विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक, धार्मिक ट्रस्टों को अनावश्यक रूप से जानकारी के अभाव में विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं फिर देर न करें आपके ट्रस्ट / सामाजिक संस्था से कम से कम तीन पदाधिकारी अथवा ट्रस्टी इस कार्यशाला में सम्मिलित हों।
विदित हो कि विगत कुछ वर्षों में धार्मिक तथा पारमार्थिक ट्रस्ट के रोजमर्रा प्रबन्धन, संचालन से संबंधित कानून जैसे ट्रस्ट एक्ट, इनकम टैक्स तथा जीएसटी प्रावधानों तथा अन्य कानूनों में व्यापक परिवर्तन होने से पदाधिकारियों के साथ समस्त ट्रस्ट मंडल की जवाबदेही बहुत अधिक हो गई है जिनकी जानकारी के अभाव में ट्रस्ट को अनेक प्रकार के नोटिस तथा परेशानियां आ रही है उपरोक्त कारणों और परिस्तिथियों में हमारे ग्रुप द्वारा समस्त समाज ट्रस्ट खासकर मालवा क्षेत्र के मंदिर, उपाश्रय, स्थानक, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल अन्य धार्मिक व पारमार्थिक ट्रस्ट / सोसाइटी / सेक्शन 8 कंपनी इत्यादि के व्यापक हित में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
व्यवस्था की दृष्टि से प्रति व्यक्ति सौ रुपए का नाममात्र का शुल्क रखा गया है। जो कि आप 9827248019 नंबर पर Paytm/gpay/Phone pay द्वारा भुगतान करके या सलग्न बैंक डिटेल्स में ट्रांसफर करके आपके नाम तथा ट्रस्ट के नाम की सूचना ऊपर जारी मोबाइल नंबर पर देने का कष्ट करें।
Bank Account Details:-
JAIN SHEWTAMBAR SOCIAL GROUP PROFESSIONAL UNITY
• Account No:-
8318010000000301
A/c Type: Savings Account
• Bank Branch:
DBS Bank India Limited, Indore Branch
• IFSC Code :
DBSSOIN0318
Rs 100/- Per Person
Please send Screen Shot of
Payment to 9827248019

कार्यक्रम की रुपरेखा
रविवार, 21 मई 2023 स्वल्पाहार सुबह 10 से 10.30
कार्यशाला प्रारंभ सुबह 10.30 से
सहभोज दोप. 1 बजे से तत्पश्चात सभी के प्रश्नों के उत्तर का खुला सेशन होगा ।
स्थान- दादावाड़ी, रामबाग, इंदौर
वक्तव्य ( ट्रस्ट गठन तथा कानूनी पहलू )
श्री सुनील जैन वरिष्ठ अभिभाषक एवम् पूर्व अतिरिक महाधिवक्ता
जीएसटी प्रावधान वरिष्ठ सीए. सुनील पी. जैन
सी.ए. राजेन्द्र रांका
(अध्यक्ष )अंजू जैन, डॉ.
अर्चना रांका (सचिव)
इनकम टैक्स के बदले प्रावधान तथा प्लानिंग
वरिष्ठ सीए. राजेश सेहलोत
कार्यशाला संयोजक
अशोक कोठारी, सी.ए. नरेन्द्र भण्डारी , कमल जैन ,उपेन्द्र जैन के साथ जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप प्रोफेशनल यूनिटी इंदौर के सभी सदस्यों ने समाज के सभी सामाजिक ,धार्मिक , ट्रस्टों के पदाधिकारियों से आवश्यक रूप से कार्यशाला में उपस्थित होकर सभी जानकारी एकत्रित करने का आह्वान किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like