इंदौर में 18 प्रमुख दिगंबर जैन मंदिरों में 28 मई से संस्कार शिविर
इंदौर ! आज के बदलते परिवेश में बच्चों को शिक्षा और संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है भारत की सभ्यता और संस्कृति जिसका गुणगान संपूर्ण विश्व में किया जाता है वह धर्मों पर ही आधारित रही है इसी को ध्यान में रखते हुए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर शहर के प्रमुख 18 मंदिरों में श्रवण संस्कृति संस्कार शिविर का आयोजन दिनांक 28 मई से करने की योजना बनाई है।
यह बात मुनि श्री विमल सागर महाराज ने संस्कार शिविर के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कही।
विमोचन के अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सचिन जैन एवं राहुल जैन भी उपस्थित रहे।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षिका श्रीमती पुष्पा प्रदीप कासलीवाल एवं अध्यक्ष श्री राकेश जैन विनायका ने समाज को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम अपने फेडरेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 300 से अधिक ग्रुपों के माध्यम से इन शिविरों को संपूर्ण भारत वर्ष में लगाने का प्रयास करेंगे।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी संजीव जैन संजीवनी एवं राष्ट्रीय महासचिव विपुल बाँझल,अतुल बिलाला, इंदौर रीजन प्रमुख वितुल अजमेरा, रितेश पाटनी, अतुल गोईल, शिविर प्रभारी पंडित भरत शास्त्री ने बताया कि सांगानेर जयपुर के उच्च कोटि के श्रवण संस्कृति संस्थान से करीब 35 विद्वान इंदौर में रहकर सभी बच्चों को संस्कारित करेंगे। राजेश दद्दू ने बताया कि इस शिविर में करीब 9000 बच्चों के शिविरार्थी बनने की स्वीकृति आ गई है।
शिक्षण शिविर के समन्वयक श्री अनिल रावत ने बताया कि आचार्य श्री108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक मुनि पुंगव श्री108 सुधा सागर महाराज द्वारा प्रेरणा से जैन संस्कार, सभ्यता एवं शिक्षा की यह अलख संपूर्ण विश्व में विश्व बंधुत्व की भावना पैदा करेगी।
इस अवसर पर परवार दिगंबर सोशल ग्रुप द्वारा पूजन एवं अन्य शिक्षाप्रद पुस्तकें नि:शुल्क वितरित की जा रही हैं।
इस शिविर का शुभारंभ 28 मई को सुबह 8:30 बजे परम पूज्य मुनि 108 श्री विमल सागर महाराज ससंध के सानिध्य में किया जाएगा।
संजीव जैन
”संजीवनी” इंदौर