सनावद निवासी राजेंद्र जैन ”महावीर” डॉ. मुरली मनोहर जोशी द्वारा ऋषभांचल पुरस्कार से सम्मानित

गाजियाबाद ! मध्य प्रदेश प्रांत के मालवा -निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध सनावद शहर के विख्यात समाजसेवी ( शिक्षक ) एवं अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, चिंतक और विचारक ,लेखक, संपादक राजेन्द्र जैन ”महावीर ”को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर का 25 वां ऋषभांचल पुरस्कार प्रदान किया गया । विगत दिनों नई दिल्ली – गाजियाबाद स्थित ऋषभांचल आध्यात्मिक ध्यान योग केंद्र में बाल ब्रह्मचारिणी मां श्री कौशल के सानिध्य में भारत सरकार में पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने प्रशस्ति,शाल दुपट्टा एवं इक्कीस हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया। श्री जैन ने इस अवसर पर षटकर्म और ऋषभदेव विषय पर अपना शोध आलेख प्रस्तुत किया।पुरस्कार अवसर पर विधायक दिनेश गोयल,जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय जैन , राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी के संयोजक डॉ नरेंद्र कुमार जैन टीकमगढ़ ,संस्था अध्यक्ष जीवेंद्र जैन, महामंत्री आर सी जैन, अखिल भारतीय शास्रि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत,डॉ फूलचंद प्रेमी वाराणसी, डॉ जयकुमार जैन सांगानेर,डॉ ज्योति जैन खतौली, डॉ. टीकमचंद जैन दिल्ली, डॉ अनेकान्त जैन दिल्ली , वीरेंद्र जैन टीकमगढ़, शैलेन्द्र जैन लखनऊ ,हीरालाल जैन राजपुर रोड़ आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय हैं कि यह पुरस्कार श्री जैन के सकारात्मक चिंतन पूर्ण आलेख लेखन संपादन व निर्विवाद व्यक्तित्व के साथ समाजसेवा हेतु दिया गया।
देवपुरी वंदना समाचार परिवार
भाई राजेंद्र जैन “महावीर” को उनकी इस नई उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई देता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like