इंदौर के आर्किटेक्ट अक्षत जैन ने समाज का नाम रोशन किया

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) इंदौर दिगंबर जैन समाज ही नहीं संपूर्ण जैन समाज को गर्व है कि एच .सी. पी .अहमदाबाद में कार्यरत रहते हुए , प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा – नवीन संसद भवन की प्लानिंग एवं कंसेप्ट डेवलपमेंट पर अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के अनन्य भक्त
आर्किटेक्ट अक्षत जैन पिता डॉ. संजय जैन ( महामंत्री : भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मध्यांचल ) निवासी जैन कॉलोनी इंदौर के सार्थक अभिप्राय उनकी लगन व मेहनत अपने लक्ष्य प्राप्ति से कार्य करने का गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ।


एच. सी. पी. अहमदाबाद के माध्यम से नवीन संसद भवन में आर्किटेक्ट अक्षत जैन ने बतौर आर्किटेक्ट के रूप में कार्य किया हैं! सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कार्य करना अपने आप में गर्व की बात हैं। अक्षय जैन को इस अवसर पर शुभकामनाएं – बधाइयां एवं साधुवाद प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । अक्षत जैन ‌ने इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर कार्य करके संपूर्ण जैन समाज,इन्दौर ही नहीं अपितु पूरी भारतवर्ष की जैन समाज का नाम और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।श्री दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद इन्दौर ,
भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल , श्री दिगम्बर जैन महासमिति परिवार और देवपुरी वंदना समाचार परिवार इंदौर के गौरव अक्षत जैन को बहुत-बहुत बधाई देता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like