बटेश्वर दिगम्बर जैन मन्दिर के पिछे यमुना किनारे बन रहे घाट का नाम जैन घाट होगा
बटेश्वर ! (बाह), उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान, (संस्कृति विभाग उ.प्र.) एवं श्री शौरीपुर बटेश्वर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कमेटी, बटेश्वर (आगरा ) के तत्वावधान में विगत दिवस को “विश्व शान्ति में अहिंसा और अनेकान्त की उपादेयता ” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर बटेश्वर, आगरा के प्रांगण में किया गया l समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय श्री जयवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि की उपस्थिति मुख्य रही
इस अवसर पर उन्होंने बटेश्वर से लेकर शौरीपुर के विकास हेतु अपने मन्त्रालय द्रारा करोडों रुपये की योजनाओं की घोषणा की व साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन के विकास हेतु यमुना नदी पर नसीरपुर मोड से बटेश्वर जैन मन्दिर के आगे तक रिवर फ्रन्ट बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत घाटो का निर्माण चल रहा है, शीघ्र ही नसीरपुर मोड से बटेश्वर तक यमुना पर वाटर स्पोर्ट व बोटिंग आदि प्रारम्भ होगी, इसी बात पर जैन समाज ने मन्दिर के सामने यमुना घाट को
वाराणसी की तर्ज पर जैन घाट का नामकरण का निवेदन की
किया जिसे मन्त्री जी ने स्वीकार किया! इसके अतिरिक्त बटेश्वर से शौरीपुर तक लाइट के खम्बे, बैन्चें, शौरीपुर पर टायलेट ब्लाक, शौरीपुर पर रैस्ट रूम, बोरिंग आदि का कार्य प्रारम्भ हो चुका है! उन्होने इस बात पर कि वे क्षत्रिय हैं और जैनो के तीर्थंकर भी क्षत्रिय थे, उनके यहां प्याज लहसुन नहीं आता और रात्री मे भोजन नहीं होता तो देखा जाये तो वे सच्चे जैन हैं, सुनकर पूरा सभागार तालीयो से गूंज गया!
राष्ट्रीय जैन विद्वानो मे श्री अनूपचन्द जैन एडवोकेट फिरोजाबाद, डा योगेश जैन, डा मनीष जैन, पियूष जैन जयपुर, डा सुशील जैन कुरावली, विनीत जैन आगरा मौजूद रहे! विद्वानो का स्वागत डा. राजीव जैन आगरा व संगोष्ठी की अध्यक्ष्ता उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो(डा.) अभय कुमार जैन ने की! उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्क्रती मन्त्री श्री जयवीर सिंह का स्वागत श्री शौरीपुर बटेश्वर दिगम्बर जैन तीर्थ छेत्र के अध्यक्ष श्री विमलेश मारसन्स, विमल जैन सिंघई, आगरा दि जैन परिषद के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन ने कीया! संगोष्ठी मे आगरा से शिखरचन्द जैन सिंघई, सुशील जैन (सी.ए.)सुनील जैन सिंघई,अक्षय जैन, पारसबाबू जैन, अनिल रईस, अनन्त जैन ,संजय जैन समेत बाह, मैनपुरी, कुरावली, फिरोजाबाद से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे पधारे, स्वागत समारोह का संचालन मनोज कुमार जैन बाकलीवाल आगरा ने किया!
डा.योगेश जैन✍🏻