नारी शक्ति की पहचान श्रीमती सरला जैन सामरिया लायंस क्लब इंदौर ग्रेटर की अध्यक्ष निर्वाचित 

इंदौर ! अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मैन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरला हुकमचंद जैन सामरिया लायंस क्लब ऑफ इंदौर ग्रेटर की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, महिला परिषद एवं शहर में कार्यरत दिगंबर जैन महिला संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सामरिया को बधाई दी।

श्रीमती जैन उद्योगपति श्री हुकमचंद जैन सामरिया की धर्मनिष्ठ धर्मपत्नी हैं और हमेशा धर्म, समाज, संस्कार संस्कृति, जीव दया, और मानव सेवा के कार्यों में सक्रिय रहती हैं। गोमटगिरी तीर्थ के निर्माण एवं विकास में भी आपके परिवार का अनुकरणीय योगदान रहा है।

सहज सरल एवं वात्सल्य से परिपूर्ण व्यक्तित्व की धनी श्रीमती सरला जैन सामरिया

ने कोरोना काल में भी महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष होने के नाते परिषद एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से मानव सेवा की बहुत सारी गतिविधियां संचालित की जिसकी काफी सराहना हुई। यथा नाम तथा गुण श्रीमती सरला जैन सामरिया को दिगंबर जैन परवार समाज महिला संगठन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

मुक्ता राजेश जैन दद्दू ✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like