रतलाम श्री शीतल तीर्थ स्थापना दिवस एवं भव्य लब्धि समारोह बुधवार 14 जून को

इंदौर ! (देवपुरी वंदना) समाधिष्ट परम पूज्य खंड विद्या धुरंधर, चतुर्थ पट्टा धीश आचार्य श्री 108 योगीद्र सागर जी महाराज साहब के आशीर्वाद से रतलाम स्थित श्री शीतल तीर्थ पर प्रतिवर्ष लब्धि दिवस एवं मनवांछित सुख , शांति ज्ञान , तप ,साधना – आराधना, व वैभव संपदा के साथ साथ श्रमण संस्कृति के रक्षार्थ के लिए सदा विख्यात ‌रहने वाले श्री शीतल तीर्थ का स्थापना दिवस समारोह 14 जून को आयोजित होता आ रहा है । हमारे पुण्योदय के चलते आगामी बुधवार 14 जून 2023 को भी क्षैत्रीय साधर्मी बंधुओं के साथ-साथ देश में सभी प्रांतों में निवासरत श्रावक-श्राविकाओ की वृहद ‌ संख्याओं की उपस्थिति के मध्य हर्षोल्लास के साथ पंचामृत अभिषेक के तत्पश्चात श्री ऋषि मंडल विधान का आयोजन कर बहुत प्रसन्नता के साथ स्वामी वात्सल्य का भी आनंद लेते हैं । समारोह में श्रद्धालुओ के साथ-साथ मुख्य रूप से रतलाम शहर के विधायक चैतन्य जी कश्यप, ‌ रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिलीप जी मकवाना एवं रतलाम शहर के महापौर प्रहलाद जी पटेल तो अपनी उपस्थिति तो दर्ज कराएंगे ही साथ ही काफी संख्या में श्रावक- श्राविकाओ के मध्य परम पूज्य प्रज्ञा पुरुषोत्तम समाधिस्थ आचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर जी महामुनिराज की परिकल्पना जो अब मूर्त रूप ले चुकी है, ऐसी स्वातिशय युक्त भूमि श्री धर्मस्थल शीतल तीर्थ मध्य प्रदेश स्थित (धामनोद- बांसवाड़ा रोड) रतलाम स्तिथि मनोहारी कृत्रिम कैलाश पर्वत पर स्थित भगवान आदिनाथ सहित 72 जिनालयों का भव्य पंचकल्याणक महोत्सव 22 से 26 फरवरी 2024 में प.पू. चर्या शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे पंचकल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष चेन्नई निवासी कमल ठोलिया , महामंत्री इंदौर निवासी अनुपम जैन, कार्याअध्यक्ष सुरेश संघवी बांसवाड़ा, महोत्सव संयोजक नरेंद्र रारा गुवाहाटी, के साथ-साथ ऐतिहासिक होने जा रहे हैं पंचकल्याणक महोत्सव के सभी पदाधिकारियों एवं तीर्थ क्षेत्र के सभी साथियों ने पंचकल्याणक महोत्सव के पात्रों के चयन शुभ अवसर पर उपस्थिति के साथ-साथ धर्म लाभ लेने का आह्वान किया ।
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
डॉक्टर सविता जैन
श्री दिगंबर जैन धार्मिक स्थल श्री शीतल तीर्थ बांसवाड़ा रोड रतलाम मध्य प्रदेश
मो.न.9425355741

राकेश जैन ”चपलमन”(कोटा)
मीडिया प्रभारी ✍🏻✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like