भ. आदिनाथ निर्वाण स्थली अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र के लिए कीर्ति पंड्या महामंत्री मनोनीत
इंदौर ! प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ निर्वाण स्थली अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थक्षेत्र की बैठक विगत दिनांक 04 जून 2023 रविवार को अनोप भवन इंदौर में आयोजित हुई ।
सर्वप्रथम मंगलाचरण पश्चात अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल कि अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2022-23 के हिसाब को प्रस्तुत किया जिसे ट्रस्ट कमेटी द्वारा मंजुरी दी गई तथा क्षेत्र पर चल रहे निर्माण एवं विकास के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक विभिन्न क्षेत्र उद्धारक, श्रमण संस्कृति हित व साधर्मी बंधुओं के लिए उपयुक्त कार्यो के लिए बिंदुवार निर्णय लिये गये। साथ ही साथ निर्वाण स्थली के रिक्त पद उपाध्यक्ष हेतु श्री धर्मेन्द्रजी सेठ खुरई और महामंत्री पद हेतु श्री कीर्ति पांड्या ( दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं तिलक नगर जैन समाज के आधार स्तंभ व विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों के ट्रस्टी ) सदैव अपनी दूरगामी सफलतम सोच रखते हुए कार्यशैली में निपुण सकारात्मक ऊर्जा शक्ति से भरपूर को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया
श्रीमति पुष्पाजी कासलीवाल, श्री विजयजी काला सनावद, श्री विकासजी गंगवाल ग्वालियर को सर्वसम्मति से ट्रस्टी तथा श्री राकेश विनायका ( राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन) एवं श्री दिलीपजी चैधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित किया गया । बैठक में अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल, ट्रस्टी श्रीमंत धर्मेन्द्र सेठ खुरई, श्री प्रदीपजी चौधरी, श्री अमितजी कासलीवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य जिनेन्द्रजी जैन, एवं साथियों ने कीर्ति पंड्या को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को कार्य एवं क्षेत्र अनुरूप क्षेत्रफल मूलभूत आवश्यकता को अपने अनुभव एवं कार्यकुशलता से पूर्ण कर समाज में एक नई ऊर्जा का संचार कर विभिन्न गतिविधियो से
क्षेत्र के विस्तार की शुभकामनाएं देते हुए बहुत-बहुत बधाई दी !