इंदौर के रोहित गंगवाल भा.ज.पा .विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक मनोनीत

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का सबसे बड़ा राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इंदौर दिगंबर जैन समाज के हृदय स्थल विधानसभा क्षेत्र 04 के शहर मध्य जैन बाहुल्य व व्यापारिक क्षेत्र‌ मल्हारगंज के निवासी श्री दिगंबर जैन सामाजिक संसद (शीश महल ) युवा प्रकोष्ठ टीम के जागरूक , लगनशीलता व निष्ठा से उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने वाले सभी के चहेते राजनीतिक क्षेत्र में चमकते सितारे मृदुभाषी स्वविवेक से अपने कार्य क्षेत्र में हुनरबाज भाई रोहित गंगवाल मोबाइल नंबर 9425915111 को भा.ज.पा. मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व महामंत्री भगवानदास सबनानी द्वारा विदेश संपर्क विभाग के मध्य प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर गंगवाल ने मध्य प्रदेश प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष , महामंत्री , संगठन महामंत्री सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों को असली लगन , निष्ठा व ईमानदारी दिए गए कार्य को करने का आश्वासन देते हुए सभी का माना साथ ही इस शुभ अवसर पर इंदौर दिगंबर जैन सामाजिक संसद युवा प्रकोष्ठ व सकल जैन समाज और राजनैतिक क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले साधर्मी बंधुऔ के साथ क्षेत्रीय परिचित जनमानस व साथियों ने रोहित गंगवाल को शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्व को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया !

गौरव पाटोदी✍🏻
कार्याध्यक्ष : दिगंबर जैन सामाजिक सांसद युवा प्रकोष्ठ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like