मैंगो (आम ) परिधान थीम के साथ दि. जैन परवार महिला संगठन की ग्रीष्मकालीन पहली सभा संपन्न

इंदौर ! ज्ञान और मनोरंजन के साथ मैंगो (आम) रंग के परिधानो की थीम के साथ ग्रीष्मकालीन मौसम के मध्य कूलर की ठंडी हवाऔ संग मॉकटेल और ठंडे भीनी भीनी खुशबू और अलग-अलग स्वाद मे
शीतल शरबत बनाओ प्रतियोगिता के साथ इंदौर दिगंबर जैन परवार महिला संगठन की सभा स्थानीय दि.जैन जवरी बाग नसिया में संपन्न हुई।
सभा की रंगारंग शुरुआत संयोजक गण श्रीमती बंदना और श्रीमती लक्ष्मी जैन के मंगलाचरण से हुई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने स्टेज पर अनोखे अंदाज में अपना परिचय दिया एवं कैटवॉक करने के साथ समर सीजन के दौरान रखने वाली सावधानियों के लिए प्रेरक संदेश प्रस्तुत किए। इसमें सदस्यों द्वारा जल बचाने, पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने एवं समर सीजन में निज स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु धूप एवं लूं से बचें और खूब पानी पीने के संदेश आकर्षक तरीके से दिए। शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ मॉकटेल और ठंडे पेय पदार्थ बनाने की प्रतियोगिता भी संपन्न हुई ।बने हुए पेय पदार्थों का सभी सदस्यों ने आनंद लिया और प्रतिभागियों की सराहना की।
महिला मंडल की श्रीमती मुक्ता जैन के द्वारा मॉकटेल एवं ठंडे पेय पदार्थ बनाओ प्रतियोगिता एवं समर क्वीन प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती सोनाली बागड़िया द्वारा प्रथम स्थान श्रीमती सविता जैन मोदी, द्वित्तीय श्रीमती प्रियंका जैन एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती बरखा जैन को प्राप्त हुआ।
समर क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती वर्षा जैन द्वितीय पुरस्कार श्रीमती ज्योति जैन एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती रागिनी जैन को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सदस्यों ने मनोरंजक तंबोला खेला एवं शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। आयोजन के दौरान श्रीमती रश्मि जैन, लक्ष्मी जैन, अनुभा जैन, मंजू जैन, अर्चना जैन, शोभा जैन, नीलू जैन , सरिता जैन सहित महिला संगठन की डेढ़ सौ से अधिक महिला सदस्यों की उपस्थिति ने सबका मनोबल बढ़ाया ।
ज्ञान वर्धक , ऐतिहासिक सभी साथियों के उम्मीद पर खरा उतरने वाली सभा का संचालन सचिव श्रीमती सारिका जैन ने किया एवं आभार श्रीमती अंजलि जैन ने माना।
अंत में सुस्वादु भोजन के साथ सभा संपन्न हुई।

श्रीमती मुक्ता जैन ✍🏻
अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like