गोमटगिरी के लिए इंदौर जैन समाज करेगा बड़ा आंदोलन
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) श्री दिगंबर जैन समाज गोम्मटगिरि को अतिक्रमणकर्ताओं से बचाने के लिए करीब आठ वर्ष से संघर्ष कर रहा है। जैन समाज के पक्ष में उच्च न्यायालय के आदेश होने के बाद भी प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं का ही साथ दे रहा है। प्रशासन के इस रवैये से नाराज जैन संत आचार्य श्री 108 श्री सुधा सागरजी, आचार्य श्री 108 पुलक सागरजी, आचार्य श्री 108 प्रमाण सागरजी , मुनि श्री 108 मुनि श्री 108 आदित्य सागर महाराज ने सरकार को चेतावनी दी है कि इंदौर में देश भर के जैन संतों की अगुवाई में एक बड़ा आंदोलन होगा। इसके बाद भी गोम्मटगिरि तीर्थ की रक्षा नहीं की तो जैन समाज इंदौर क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्रों मे जैन बाहुल्य 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा। विगत दिवस
पत्रकार वार्ता में भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद अध्यक्षों ने बताया कि गोम्मटगिरि ट्रस्ट वर्ष 2015 से गोम्मटगिरि तीर्थ क्षेत्र की बाउंड्रीवाल बनाने एवं प्रवेश द्वार बनाने का प्रयास कर रहा है। दिगंबर जैन समाज को गोम्मटगिरि पर भूमि तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित की गई। उच्च न्यायालय ने भी प्रशासन को आदेश दिया है कि भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को पर्याप्त पुलिस बल दे कर बाउंड्रीवॉल बनाने में मदद करें, फिर भी प्रशासन बॉउंड्रीवॉल बनाने में मदद नहीं कर रहा है। मोदी ने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेशों में प्रशासन को भगवान् बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को आवंटित भूमि का लीज रेंट नवीनीकरण करने एवं लीज डीड रजिस्टर करने का आदेश दिया। लेकिन इंदौर कलेक्टर अदालत के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होने बताया कि शासन द्वारा पहाड़ी पर ढलान होने के कारण भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट को 12.49 एकड़ भूमि ग्राम जंबुरडी हप्सी हातोद, इंदौर पहाड़ी में दी गयी। भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट गोम्मटगिरि के कब्जे में 12.49 एकड़ भूमि 1981 से ले कर आज तक है।
गुर्जरों ने किया कब्जा
मोदी ने कहा कि भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट गोम्मटगिरि के मंदिर के पास डालचंद गुर्जर व अन्य ने शासकीय भूमि पर बिना शासन द्वारा आवंटित भूमि पर बाहुबल के दम पर वर्ष 2006 से 2009 के बीच देव नारायण मंदिर बनाकर 2010-11 के बीच देव नारायण मंदिर पर आने जाने का रास्ता बनाया। यह सब अवैधानिक उच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत है।
दबाव में नहीं आएगा समाज
भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट गोम्मटगिरि कलेक्टर इंदौर, प्रशासन और पुलिस के दबाव में नहीं आएगा। दिगंबर जैन ट्रस्ट को आवंटित की गई जमीन में से एक इंच भूमि भी गुर्जर समाज को नहीं देगा। भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट से शासन 2041 एवं 2043 तक का प्रीमियम एवं भू-भाटक अपने कोषालय में जमा करा चुका है।
जैन बाहुल्य इंदौर शहर में जैन समाज की संस्कार ,संस्कृति पर हो रहे आघात को शासन-प्रशासन की नजर अंदाजी पर इंदौर दिगंबर जैन समाज के सर्वश्री प्रदीप बड़जात्या, राजकुमार पाटोदी, नरेंद्र वैद्य , अशोक पाटोदी, भरत मोदी , नकुल पाटोदी, सुशील पंड्या, संजय पाटोदी, राकेश विनायका,सौरभ पाटोदी, आदि दिगंबर जैन समाज के साधर्मी बंधुओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जैन समाज की धार्मिक सामाजिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं शासन-प्रशासन जल्द ही उचित निर्णय लेते हुए क्षेत्र की बाउंड्री वॉल बनाने में हमारी मदद करें।