वरिष्ठ अधिवक्ता खिल्लीमल जैन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत
जयपुर ! जैन समुदाय के प्रख्यात समाजसेवी खिल्ली मल जैन को उनके समुदाय के प्रति समर्पण भाव व धर्म के प्रति आस्था और समुदाय की एकता के प्रति प्रतिबद्धता से प्राभावित होकर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर विजय जैन व राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक अतिवीर सुरेश जैन ऋतुराज और राष्ट्रीय महामंत्री अतिवीर अजय कुमार जैन ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं समाजश्रेष्ठीयों की सहमति से राजस्थान में नि:शक्तजनों की सेवा एवं शिक्षा के प्रति समर्पित 2, विकास पत्र अलवर राजस्थान निवासी नि:शक्तजन के पूर्व आयुक्त खिल्ली मल जैन को भारतीय जैन मिलन ,का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत किया l
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हे बधाई प्रेषित करते हुऐ भारतीय जैन मिलन आन्दोलन को गति प्रदान करने के लिए सहयोग करने की आशा प्रकट की जिस पर खिल्ली मल जैन ने उन्हे पूर्ण आश्वस्त किया l
भारतीय जैन मिलन जैन समाज की समस्त आमनाओं (दिगंबर श्वेतांबर स्थानकवासी तेरापंथी) को एक मंच पर संगठित करने की भावना से समूचे देश में कार्यरत एक अराजनैतिक, समाजसेवी, पंजीकृत संगठन है।
2 मई 1966 को प्रथम शाखा का गठन देहरादून में होने के बाद वर्तमान समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी 1400 शाखाएं तथा विदेश में 7 शाखाएं कार्यरत हैं ।
सत्वेषु मैत्री की भावना के साथ जैनत्व / जैन संस्कृति / जैन इतिहास के संरक्षण के साथ जैन विभुतियों एवं गौरवशाली व्यक्तियों को आदर/ सम्मान के साथ जोड़ना मुख्य उद्देश्य है ।
जैन धर्म / जैन समाज के प्रति आप का समर्पण, योगदान अनुकरणीय है। अतः भारतीय जैन मिलन परिवार आपको संस्था के संरक्षक के रूप विभूषित करने का गौरव प्राप्त करना चाहता है,
इस अवसर पर जैन ने बताया कि हम नहीं दिगम्बर श्वेतांबर स्थानकवासी तेरा पंथी,हम एक धर्म के अनुयाई, हम जैनी हैं हमारा धर्म जैन की भावना को सभी सहधर्मी भाइयों में विकसित कर समुदाय की एकता को मजबूत करना है l हम सभी भगवान महावीर के अनुयायी है तथा हम सब एकजुट होकर 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव मनाएंगे। उन्होनेंप्रधानमंत्री और समस्त देश शासन-प्रशासन से भी अनुरोध किया कि इस वर्ष को अहिंसा वर्ष के रूप में मनाने की केन्द्र स्तर पर योजना बनाई जाए।
जिनेंद्र जैन ✍🏻
अध्यक्ष समग्र जैन युवा परिषद
7877735999