ज्योतिषाचार्य डॉ.एच .सी.जैन मानव अधिकार प्रोटेक्शन म.प्र.के संरक्षक मनोनीत

ग्वालियर! (मनोज नायक) नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर हुकुमचंद जैन को मानव अधिकार प्रोटेक्सन में मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है । 29 जून 2023 को मानव अधिकार प्रोटक्शन ने मध्यप्रदेश कमेटी में नवीन पदाधिकारियों की नितुक्ति की गई है।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुम चंद जैन को उनकी समाज सेवा, मानव हित चिंतन और वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें कमेटी ने संरक्षक मध्यप्रदेश पद से पदासीन किया गया है।
उक्त जानकारी मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेन्द्र झा द्वारा डॉ एच सी जैन को पत्र द्वारा लिखित दी गई साथ ही राष्ट्रीय कार्यालय मानव अधिकार प्रोटेक्शन भारत/समस्त प्रदेश पदाधिकारी/कार्यालय/समस्त जिलाधीश/पुलिस अधीक्षक कार्यालय मध्यप्रदेश एवं सूचना व जन संपर्क विभाग मध्य प्रदेश को भेजी गई है ।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन के इस पद पर नियुक्त होने से समाज मे हर्ष है । उनके इष्ट मित्रो अनिल जैन ,नरेंद्र अग्रवाल,केशव वैश्य,राजू गर्ग,विपुल जैन,राजकुमार जैन, मनोज नायक आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाये दी हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like