श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी अपनी जन्मभूमि जतारा में 4 जुलाई को ससंघ करेंगे चातुर्मास मंगल कलश स्थापना
जतारा ! जैन धर्म ,समाज , संस्कार, संस्कृति मे मान्यता है कि बारिश के मौसम के दौरान अनगिनत कीड़े-मकोड़े और छोटे जीव को इन आंखों से नहीं देखा जा सकता है तथा वर्षा के मौसम के दौरान जीवों की उत्पत्ति भी सर्वाधिक होती है। चलन-हिलन की ज्यादा क्रियाएं इन मासूम जीवों को ज्यादा परेशान करेगी।
अन्य प्राणियों को साधुओं के निमित्त से कम हिंसा हो तथा उन जीवों को ज्यादा अभयदान मिले, उसके दृष्टिगोचर कम से कम तो वे 4 महीने ( 149 दिन ) के लिए एक गांव या एक ठिकाने में रहने के लिए अर्थात विशेष परिस्थितियों के अलावा एक ही जगह पर रहकर स्वकल्याण के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा स्वाध्याय , त्याग , साधना ,आराधना, प्रतिक्रमण, तप, प्रवचन तथा जिनवाणी के प्रचार-प्रसार को महत्व देते हैं।
उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए
जिनागम पंथ प्रवर्तक श्रमणचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी अपनी जन्मभूमि मध्य प्रदेश प्रांत के टीकमगढ़ शहर से 41 किलोमीटर दूर जतारा शहर मे 24 पिच्छी ससंघ आगामी 4 जुलाई 2023 को चातुर्मास मंगल कलश स्थापना कर रहे हैं।
: : गुरुवर का परिचय ::
जन्म दिनांक : 15 नवम्बर 1973
जन्म नाम : राकेश जैन
जन्म स्थान : जतारा जिला टीकमगढ़ ,म.प्र.
माता जी : श्रीमती भगवती देवी जैन
पिताजी : श्री सनत कुमार जैन
ब्रह्मचर्य व्रत : फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी ,सोमवार 27 फरवरी 1995
ऐलक दीक्षा : फाल्गुन शुक्ल पंचमी ,शुक्रवार ,23फरवरी1996
ऐलक दीक्षा स्थान : देवेन्द्र नगर ( पन्ना ) ऐलक दीक्षा गुरु : आचार्य श्री 108 विराग सागर जी
मुनि दीक्षा : पोष कृष्णा सोमवार दिनांक 14 दिसंबर 1998
मुनि दीक्षा स्थान :बरासों (भिंड)
मुनि दीक्षा गुरु : आचार्य श्री 108 विराग सागर जी
आचार्य पद : 12 दिसंबर 2010 दिन रविवार मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी
आचार्य पद स्थान : बाँसवाड़ा राजस्थान
आचार्य पद प्रदाता : आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज जी
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें
श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी समिति जतारा
अध्यक्ष :महेन्द्र जैन ‘टानगा’
9300046826
उपाध्यक्ष:अशोक जैन (वैदपुर)
7000648086
महामंत्री:राजेन्द्र जैन ‘राज’
7898897195
कोषाध्यक्ष:अमित जैन ‘माते’ 9926276104
भावलिंगी संत स्वर्णिम जन्मभूमि चातुर्मास समिति
अध्यक्ष राजीव जैन मा॑ची
9425140513
महामंत्री राजीव मोदी 9131215420
उपाध्यक्ष:मुकेश जैन (बड़े) 6267515860
कोषाध्यकक्ष :विजय सागरवारा 9425474920
आवास व्यवस्था सम्पर्क सूत्र
9893978700, 9752729934 8707417695, 7415853442
निकटतम रेलवे स्टेशन एवं बस सुविधा
टीकमगढ़ (म.प्र.) 41 किमी. झाँसी (उ.प्र.) – 90 कि.मी.
मऊरानीपुर (उ.प्र.) – 29 कि.मी.