भगवान महावीर 2550 वे निर्वाण महोत्सव पावापुरी अहिंसा रथ यात्रा का भ्रमण प्रारंभ

नई दिल्ली ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य देव 1008 भगवान महावीर 2550 वाँ निर्वाणोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु समस्त जैन समाज के श्रेष्ठीगण एवं विशिष्टजनों की उपिस्थिति मे विगत दिनों ऋषभ विहार नई दिल्ली से पावापुरी अहिंसा रथ का भ्रमण प्रारंभ कर दिया है । रथ का उद्घाटन माननीय नितिन गडकरी जी (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) द्वारा किया गया ।

बड़े हर्ष का प्रसंग रहा कि 50 वर्ष पूर्व समग्र जैन समाज ने भारत देश में भगवान महावीर स्वामी का 2500 वॉ निर्वाण महोत्सव भारत एवं समस्त राज्यों की सरकारों के पूर्ण सहयोग से मनाया था। जिसमें जिनशासन व जैन धर्म की बहुत प्रभावना हुई थी और एकता का शंखनाद हुआ था। उसी से 50 वर्ष बाद पुनः यह अवसर हम सभी को एकता का परिचय देने के लिए आ रहा है। अतः वर्ष 2023-2024 हर दृष्टि से भावना समर्पण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सभी के सहयोग से होने वाला है।श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी मुनिराज के अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज की प्रेरणा से व आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज , आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी , नयन पद्म सागर जी महाराज सा. ,पूज्य शिव मुनि जी महाराज सा., पूज्य श्री महाश्रमण जी महाराज सा.के आशीर्वाद व सानिध्य में हमारे अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के लिए समस्त समाज के श्रेष्ठीगणो के मध्य भव्य आकर्षक, स्मरणीय , सर्वसुविधा लिए पावापुरी अहिंसा रथ पूरे देश में धर्म प्रचार हेतु के लिए शोभायात्रा के साथ भ्रमण कराया जा रहा‌ है ।

देश के सभी श्रावक – श्राविकाओ से निवेदन है कि जब रथ आपके शहर गांव में आए तब आप अहिंसा रथ यात्रा का पुण्य लाभ लेते हुए रथ प्रवर्तन में शांति धारा , सोधर्मेंद्र, कुबेर इंद्र ,सारथी, व आरती की बोली लेकर धर्म सभा में उपस्थित रहते हुए । मानवीय जीवन का पुण्यार्जन करें

भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आयोजन हो रहे हैं । नई दिल्ली मे पावापुरी अहिंसा रथ के लिए आपसे अनुरोध है कि भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण के उपलक्ष्य में पावापुरी अहिंसा रथ को आप अपने-अपने मंदिर,धर्मस्थलों में सभा व शोभायात्रा के लिए शीघ्र ही संपर्क करे :-

दिल्ली रथ यात्रा संयोजक

पश्चिमी दिल्ली

विनोद जैन-98108 22840, दक्षिण दिल्ली

राकेश जैन 9811277267, उत्तरी दिल्ली

कैलाशचंद बडजात्या 9810263009,

पूर्वी दिल्ली

नरेन्द्र जैन-8929880707

दिल्ली NCR रथ संयोजक भगवन महावीर 2550वाँ निर्वाण महोत्सव रथ प्रवर्तन समिति एवं श्री ऋषभदेव रिलीजियस एण्ड चैरिटेबल सोसाइटी (पंजीकृत)

संपर्क सूत्र —

प्रवीन जैन 9810134708

अभय जैन 9811676255

दीपक जैन 9643729991

सुभाष जैन 92125 31258

संजीव जैन’ 9971290641

राष्ट्रीय संयोजक (रथ यात्रा)

प. सुरेश मरौरा 6260964818

-:आयोजक :-

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति (रजि)

पत्राचार कार्यालय :-

खंडेलवाल श्री दिगंबर जैन मंदिर कांप्लेक्स 2, राजा बाजार कनॉट प्लेस नई दिल्ली -110001

केंद्रीय कार्यालय :-

भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति

एच .ए. एफ. फैक्ट‌ -ए सेक्टर10, द्वारका दिल्ली -110075

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like