राष्ट्रीय जैन एकता मंच का स्थापना दिवस व प्रांतीय शपथ विधि समारोह 11 अगस्त को इंदौर में
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) संगठित समाज में ही उचित विकास , अच्छा मार्गदर्शन, प्रेरणा के स्त्रोत, सहायता और समर्थन प्राप्त हो सकता है उसी उद्देश्य को लेकर सकल जैन समाज में एकता की मिसाल लिए जैन एकता मंच जो कि देश के अलग-अलग प्रांतों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र – प्रदेश ,कर्नाटक, तमिलनाडु, आदि मे निवासरत साधर्मी बंधुओं की क्षेत्रीय, राजनैतिक , ,धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, भाषा ,रहन-सहन, रिती – रिवाज, सोच- विचार,खानपान , जैसे समस्त आवश्यक आयामो का एक सूत्र में समावेश करते हुए । धर्म ,समाज मे हर सकारात्मक सोच के साथ अपनी ऊर्जा शक्ति से हर कार्य हेतु निरंतर प्रयासरत राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संगीता विनायका इंदौर मुकेश जैनराष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री मनीष जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती विनीता जैन ,राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती शशि कसलीवाल ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्रीमती सरोज सेठी मध्य प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार जैन व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरव जैन आदि
सहित पूरी कार्यकारिणी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से जिनशासन देव के पथ पर आगे बढ़ते हुए जियो और जीने दो, अहिंसामयी विश्व की संरचना, के उन्नायक वर्तमान शासक 24 वे तीर्थंकर हमारे आराध्य भगवान श्री 1008 महावीर के 2550 वें राष्ट्रीय निर्वाण महामहोत्सव के प्रेरक प्रसंग के साथ – साथ जैन एकता मंच के स्थापना दिवस के माधुर्य शुभ अवसर पर बड़े ही हर्ष के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय जैन एकता मंच मध्यप्रदेश (महिला प्रकोष्ठ ) द्वारा “राष्ट्रीय जैन एकता मंच स्थापना दिवस”,व अपने कर्तव्यों के दायित्वों का निर्वाहन करने की मध्य प्रदेश इकाई की महिला प्रकोष्ठ द्वारा शपथ-विधि एवं राष्ट्रीय जैन एकता मंच जैन नारी रत्न पुरस्कार समारोह ( विभिन्न क्षैत्रो मे किए गए प्रोत्साहित कार्यों पर ) का आयोजन आगामी दिनांक 11 अगस्त 2023 को इंदौर मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जैन एकता मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक श्रेष्ठीजनो को “मध्यप्रदेश जैन एकता मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री डॉली जैन ग्वालियर,प्रदेश सचिव किरण जैन इंदौर ,प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा सुराणा इंदौर, सहित मध्य प्रदेश जिले की सभी इकाइयों मेरे साथियों ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया है । आप सभी अपनी सहभागिता की सूचना समय रहते अवश्य दें ।जिससे आपकी गरिमामय उपस्थिति से जैन समाज को लाभ हो।
साथ ही साथ मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती बरखा बड़जात्या ह महामंत्री डॉली जैन ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि जैन समाज में संगठन एकता की अत्यंत आवश्यकता है उसी के मद्देनजर हम हमारे साथियों के साथ समाज में बढ़ रहे विघटन को दूर कर भगवान महावीर के सिद्धांतों को अमल करते हुए मंच के नाम को क्रियान्वित करने का हमारा प्रयास है । और साथ ही साथ हमारे मंच के मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के शहर, नगर ,गांव, कस्बों में निवासरत समाज की शक्ति स्वरूपा , मातृत्व ,करुणा की पहचान जैन एकता मंच की सदस्य साथी बनने का निवेदन किया है आप अपने जिले की अध्यक्ष साथी से संपर्क कर सामाज हित में अपना सहयोग प्रदान करें ।
विस्तृत जानकारी के
लिए संपर्क करें :-
इंदौर जिला अध्यक्षा
श्रीमती कल्पना पटवा
इंदौर , मो. 7000390122
मध्य प्रदेश अध्यक्षा
श्रीमती बरखा बड़जात्या ✍🏻
बाकानेर, मो. 8889657966