तरूणोत्सव 2023 हरित क्रांति अभियान (एक लक्ष्य – एक लाख वृक्ष)
पेड़ और पौधे मुख्य कारण हैं कि हम इस धरती पर जीवित क्यों हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों, जो पर्यावरण को दूषित करते हैं, को अवशोषित करना, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है।
20 जुलाई (दीक्षा दिवस) से 1 सितम्बर (समाधि दिवस) तक
आओ पेड़ लगाएलक्ष्य एक लाख को पूरा करे पुष्पगिरि प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से इस वर्ष तरूणोत्सव 2023 का शुभारंभ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 तरूण सागर जी की 35वीं दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर होगा विगत वर्ष 2021 में तरुणोत्सव हरित क्रान्ति अभियान के अंतर्गत 54 हजार पौधो का पौधारोपण गुरु परिवार के द्वारा किया गया ।
आओ अब इस अभियान को ओर आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य 1 लाख का अभियान पूरा करें और हरित क्रांति के माध्यम से 56000 पौधारोपण करके लक्ष्य एक लाख से हम सब जुड़ जाए
सभी गुरुभक्त परिवार से आग्रह की आओ हरित क्रांति अभियान पार्ट – 2 के माध्यम से अपने गुरुदेव को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें और पर्यावरण की शुद्धि के लिए इस महाअभियान से पूरे विश्व को साथ जोड़े ! आपके द्वारा किए गए पौधारोपण के चित्र सोशल मीडिया एंव समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाएंगे !
आप निम्नलिखित नं पर अपने पौधारोपण आयोजन की फोटो भेजें । उपरोक्त मोबाइल नंबर पर भेजें :-
8875101210
9813077111