8 साल के जैन बच्चे का गुनहगार कौन ….? मां प्रार्थना या मुस्लिम प्रेमी इलियास
इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) पिछले दिनों राजस्थान के एक जैन परिवार के 8 वर्षीय बालक मनन जैन नामक का इलियास नाम के मुस्लिम युवक द्वारा खतना प्रकरण व धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है !
धर्म परिवर्तन का एक अलग ही मामला इंदौर में सामने आया है। जहां बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले पीड़ित बच्चे के पिता महेश जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि खजराना निवासी इलियास कुरैशी उनकी पत्नी प्रार्थना और 8 साल के मासूम बच्चे को अपने साथ जबरदस्ती ले गया और बच्चे का खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है। साथ ही उसकी पत्नी और बेटे का फ़र्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर दोनों का धर्म परिवर्तन करा दिया है। पीड़ित कीशिकायत पर पुलिस ने आरोपी इलियास कुरैशी निवासी खजराना को गिरफ्तार कर धारा 420 व धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में बच्चे की मां को भी आरोपी बनाया है। आपको बता दे कि आरोपी पीड़ित महेश जैन की पत्नी प्रार्थना को पहले जब उसकी शादी नहीं हुई थी तब रतलाम से अपने साथ भगा कर ले गया था। जिसके बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें आरोपी को 10 साल की सजा भी हुई थी। इसी बीच 2014 में युवती प्रार्थना की शादी महेश जैन से हो गई और दोनों के एक बेटा हुआ। बेटे का नाम मनन रखा गया। जेल से छूटने के बाद इलियाश वह फिर से पीड़ित की पत्नी और उसके बेटे को भागकर ले गया और धर्म परिवर्तन जैसी घटना को अंजाम दिया।
महेश ने बताया कि मैं और प्रार्थना फरवरी 2018 में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। महेश सगाई कार्यक्रम के बाद उन्हें लेकर सिवनी जा रहा था। रतलाम के समीप प्रार्थना बस से उतरकर गायब हो गई। महेश ने कहा, उसको नींद की गोलियां खिला दी थी। 10 लाख रुपये के सोने – चांदी के जेवर भी ले गई है। इंदौर मे 8 साल के बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में बाड़मेर (राजस्थान) के पीड़ित व्यापारी पिता महेश जैन नाहटा ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिस आरोपी इलियास ने पत्नी और 8 साल के बेटे का अपहरण किया है, उसके पी.एफ. आई से कनेक्शन है। यह भी बताया कि शादी के पहले से ही वह इलियास के संपर्क में थी और वह उसे ले गया। इसके बाद ही उसका धर्मांतरण कर लिया गया। पत्नी ने धर्म बदला है या नहीं, यह खुलासा अभी नहीं हो सका है। नाहटा का दावा है कि शाजापुर निवासी इलियास का चचेरा भाई सरफराज अहमद प्रतिबंधित आतंकी संगठन पी.एफ .आई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़ा है। उसका एक और रिश्तेदार सईद हाफिज अहमद भी पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। सरफराज और सईद हाफिज दोनों ही पी .एफ.आई .से नजदीकी संबंध होने के चलते जेल भी जा चुके हैं।
इससे पहले मनन की मां प्रार्थना ने मायके पक्ष में अपनी रिश्तेदार महिला से मोबाइल पर संपर्क किया। उसने कहा कि वह बेटे के साथ है। वह इंदौर के खजराना में रह रहे हैं। बेटा मदरसे में जाने लगा है। प्रार्थना ने बताया कि बेटे का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मोहम्मद मनान अहमद कर दिया है। रिश्तेदार महिला ने ये जानकारी महेश जैन नाहटा को दी। इसके बाद पिता इंदौर पहुंचे और खजराना थाने में इलियास के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी इलियास को गिरफ्तार कर लिया।
अब प्रश्न यह उठता है कि 8 वर्षीय मासूम लड़के की क्या गलती है । वह तो बस अपनी मां की महत्वाकांक्षा, लालसा की भेंट चढ़ गया मुस्लिम प्रथा अनुसार खतना प्रकरण से गुजरते हुए मदरसे मैं अपनी पढ़ाई कर मुस्लिम परिवार में अपना जीवन यापन करेगा । यहा उसकी मां प्रार्थना उस 8 वर्षीय बालक ( मनन जैन ) की गुनहगार है या मुस्लिम प्रेमी इलियास इंदौर जैन समाज खतना प्रकरण व धर्म परिवर्तन के विरोध में विरोध दर्ज करते हुए कमिश्नर कार्यालय में इलियास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दे कर भी आए।