इंदौर में 11 अगस्त को होने जा रहे जैन एकता मंच कि स्थापना दिवस, व शपथ विधि समारोह की तैयारी अंतिम चरणों में….
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) जैन समाज का हृदय स्थल धर्म नगरी इंदौर की पावन पवित्र धरा पर देश की सबसे एकता, संगठन, मानव सेवा , मुक वधिर , शैक्षणिक ,सांस्कृतिक, आयोजन की अग्रणी संस्था जैन एकता मंच ( रजि )का स्थापना दिवस, शपथ विधि , व नारी सम्मान समारोह बड़े जोश, उमंग, उत्साह के होने जा रहा है ।
सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन एकता मंच ने बताया कि मध्यांचल महिला शक्ति की शपथ विधि, जैन एकता मंच राष्ट्रीय जैन नारी रतन पुरस्कार समारोह आने आगामी वाली 11 अगस्त 2023 को होने जा रहा है जो मध्य प्रदेश जैन एकता मंच राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती बरखा जैन बड़जात्या , ( बाकानेर ) व जैन एकता मंच रजि. मध्यांचल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जय कुमार जी जैन दमोह के आतिथ्य में और इनके अध्यक्षता में हो रहा है जिसके अंतिम चरणो की तैयारी पूरी हो रही है जिसमें किस प्रकार से पूरे जैन समाज को एक प्लेटफार्म पर पंथ को छोड़कर इकट्ठा किया जाए किस प्रकार से जैन तीर्थों को जैन धर्म को जैन मुनियों साधु वर्ग को जैनत्व को बजाया जाए और जैन समाज और जैन धर्म की बेहतरी के लिए सब मिलकर कार्य करें के लिए किया जाना प्रस्तावित है आओ हम सब मिलकर जैन धर्म और जैन समाज की बेहतरी के लिए बगैर भेदभाव के इकट्ठे होकर कार्य करें जैन एकता मंच राष्ट्रीय उन सभी जैन संप्रदायों के भाई बहनों और युवा शक्ति मातृशक्ति की एक मात्र संस्था है जो अपने नाम के पीछे जैन लगाते हैं और भगवान महावीर को मानने का कार्य करते हैं जैन एकता मंच राष्ट्रीय रजिस्टर्ड अपने प्रत्येक क्षेत्र में भाई और बहन के लिए 24 घंटे उपस्थित होकर हर परिस्थिति में हर घड़ी में कार्य करने के संकल्प के साथ जैन समाज और जैन धर्म की बेहतरी के लिए कटिबद्ध है। जो श्रीमती बरखा जैन बड़जात्या प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश डॉली जैन महामंत्री रेखा सुराणा उपाध्यक्ष किरण जैन प्रदेशसचिव , कल्पना जैन पटवा जिलाध्यक्ष इंदौर , व रविंद्र जैन काला राष्ट्रीय चेयरमैन राजनिति , शशिकांत जैन ग्वालियर, सुनीता जैन काला राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ , गोरव जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,राष्ट्रीय चेयरमैन शास्त्री परिषद विनय जैन ग्वालियर , राष्ट्रपति उपाध्यक्ष डॉ.संगीता जैन विनायका इन्दौर, राष्ट्रीय मंत्री पवन घुवारा, प्रदेश संरक्षक सौरभ जैन, प्रदेश संरक्षक राजेश सिंघई जबलपुर जयकुमार जी जैन दमोह ,प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र जैन भोपाल ,कार्याध्यक्ष अभिषेक जैन मुरैना ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजय जैन पुजारी दमोह, अशोक क्रांतिकारी मार्गदर्शक मंडल, विपिन जैन सागर डॉक्टर अभिषेक जैन दमोह , डॉ आशीष जैन दमोह , सहित समस्त कार्यकारिणी एवं समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथी ने जैन एकता मंच के सभी सदस्यों से इस ऐतिहासिक गरिमामय आयोजन में उपस्थित होने का आह्वान किया ।