स्वर्गीय श्री प्रेमचंद जी घाटे की स्मृति में न्यूरोथेरेपी शिविर में हजारों साधर्मी बंधुओं ने लाभ लिया

इंदौर ! ”नर सेवा ही नारायण सेवा है ” मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए समाज रत्ना श्रीमती चित्रा जी एवं श्री एस .के .जैन की विशेष सहयोग से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन परमार्थिक औषधालय विजयनगर मैं विगत तीन दिवस स्वर्गीय श्री प्रेमचंद जी घाटे की स्मृति में न्यूरो थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बंधुओं ने न्यूरो थेरेपी पद्धति का लाभ लिया ।
न्यूरो थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस .एल.चौहान (LMNT Mumbai ) जिन्होंने दिगंबर जैन समाज के आराध्य आचार्य श्री विद्यासागर जी सहित कई साधु संतों का सफलतापूर्वक उपचार किया है । उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि खान पान रहन सहन और जीवन शैली में परिवर्तन कर आप स्वस्थ रह सकते हैं शिविर में लगभग 10 वैद्यों द्वारा इस पद्धति से श्रावक-श्राविकाओ का इलाज किया गया शिविर के अंतिम दिवस समापन समारोह में सभी का सम्मान करते हुए शिविर में सेवा देने वाले सभी बंधुओं का आभार कमेटी द्वारा माना गया ।

डी.के. जैन✍🏻
उपाध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like