कटनी में प्रवचन के दौरान मुस्लिम महिला द्वारा मुनि श्री से अभद्र व्यवहार

कटनी ! जैन समाज के चल रहे चातुर्मास के दौरान एक मुस्लिम महिला प्रवचन स्थल पर पहुंची। मुनि श्री 108 सुकून सागर जी महाराज ससंघ जब विगत मंगलवार सुबह धर्म सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक मुस्लिम महिला ने हंगामा कर दिया। महिला ने मुनि के प्रति आपत्तिजनक शब्द बोले और मुनि श्री को मंच से उतारने की बात कहने लगी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। महिला के इस बर्ताव को देखकर समाज की महिलाओं ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह और भी उग्र होती गई। जिसके बाद धर्म सभा में मौजूद जैन समाज कि महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली थाने में पुलिस के हवाले किया है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना प्रशासन को देने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने देरी की। इसको लेकर नाराज हुए जैन समाज ने कोतवाली थाना के सामने मुख्य मार्ग बैठते हुए जाम लगा दिया और सड़क पर ही णमोकार मंत्र का जाप किया जाने लगा।
इस दौरान मौके पर पहुंचे सी.एस.पी. विजय प्रताप सिंह, कोतवाली टी.आई. अजय सिंह सहित विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने जैन समुदाय के लोगों से चर्चा की। साधर्मी बंधुओं का कहना है कि महिला कि आपत्तिजनक टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। आक्रोशित जैन समाज के सभी लोगों ने महिला पर सख्त कार्रवाई कि मांग की। थाने में भी महिला सभी से अभद्र व्यवहार करती रही मुस्लमान होने और एक साथ झुंड के झुंड आने का बोलती रही ।
घटना की जानकारी लगते ही मुस्लिम समाज के लोग भी कोतवाली थाना पहुंचे। लिप्पू भाईजान सहित अन्य समाज के वरिष्ठ नागरिक पहुंचे और उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में इस तरह से यदि महिला ने अभद्रता की है तो पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात का ध्यान रखा जाय । जिससे नगर का वातावरण खराब ना हो । व आपसी सौहार्द बना रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like