जैसवाल जैन सेवा न्यास का प्रतिभा सम्मान समारोह 08 अक्टूबर को दिल्ली में …
नई दिल्ली ! प्रतिभाशाली बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 8 अक्टूबर को होंगा ।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पी.एन.सी. एवम महामंत्री सी.ए . कमलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस सेवा न्यास एवम दिल्ली जैसवाल जैन समाज की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवा न्यास द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने बाल प्रतिभा सम्मान समारोह एवम जैसवाल जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमावाणी पर्व सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, अगस्त क्रांति मार्ग नई दिल्ली में 08 अक्टूबर को रखा गया है । उक्त बैठक में अनिल जैन, मनोज जैन, राजीव जैन का नवीन न्यासी बनने पर स्वागत किया गया ।
श्री जैन के अनुसार विगत सात वर्षो से सेवा न्यास निरंतर समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करता आ रहा हैं । विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में 85 प्रतिशत अथवा अधिक अंक लाने वाले एवम स्नातकोत्तर परीक्षा में टॉपर होने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही उच्च प्रशासनिक परीक्षा/पद पर चयनित होने अथवा खेलकूद, शिक्षा या किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का विशेष सम्मान किया जायेगा ।
प्रतिभा सम्मान के संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, सुरेशचंद जैन दिल्ली, रूपेश जैन दिल्ली ने बताया कि सम्मान समारोह हेतु चयनित सभी बच्चों को आने जाने का मार्ग व्यय प्रदान किया जाता है, साथ ही उन्हें आवास सहित भोजनादि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती हैं । उक्त समारोह में समूर्ण भारतवर्ष से जैसवाल जैन समाज के प्रतिभाशाली बच्चे सम्मिलित होते हैं । संयोजकों ने समाज के नोनिहालों के सम्मान में अधिकाधिक सहयोग देने एवम कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की हैं ।
उक्त बैठक में सर्वश्री प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, महेंद्र जैन मधुवन, रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, सुदीप जैन मिढ़ेला, रूपेश जैन, सुरेश जैन साउथ एक्स., अशोक जैन जनरेटर, भूपेंद्र जैन, सुरेश जैन द्वारिका, अजय जैन बॉबी, अनिल जैन, मनोज जैन, राजीव जैन सहित अनेकों गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे ।
मनोज जैन ”नायक”✍🏻