रतलाम शीतल तीर्थ पर होने जा रहे हैं पंचकल्याणक हेतु लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला को आमंत्रित किया
नई दिल्ली ! मध्य प्रदेश के नमकीन और स्वर्ण के नाम से जाने जाने वाला शहर रतलाम से 13 कि.मी. धामनोद गांव में संत सेवा एवं जीव दया के निमित्त निर्मित श्री धर्मस्थल शीतल तीर्थ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने तीर्थ अधिष्ठात्री डॉ. सविता जैन के नेतृत्व में विगत दिवस लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के दिल्ली आवास पर वात्सल्य भेंट की ।
क्षैत्र के प्रचार मंत्री राकेश जैन ‘चपलमन’ कोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्ष – 2024 में 22 से 26 फरवरी तक चर्या शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के ससंघ पावन सानिध्य में श्री क्षेत्र पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आसान से परमात्मा की ओर पंचकल्याणक महा महोत्सव होने जा रहा है । क्षेत्र के प्रेरणा स्त्रोत समाधिस्थ चतुर्थ पट्टाचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर जी महामुनिराज का शिक्षा नगरी कोटा से विशेष लगाव रहा और इस तीर्थ के निर्माण में भी पूरे भारतवर्ष के भक्तों सहित कोटा के गुरु भक्तों की भी विशेष भूमिका रही एवं गुरुदेव के कोटा प्रवास के दौरान श्री ओम जी बिरला का गुरदेव से आध्यात्मिक लगाव रहा उसे देखते हुए इस आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष जी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने हेतु पूरी प्रबन्ध कमेटी ने बिरला जी को निमंत्रण भेंट करने की इच्छा जाहिर की ।
इस वात्सल्य भेंट के साथ बिरला ने गुरुदेव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी इस परिकल्पना की सराहना की एवं कहा की जंहा पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ भगवान विराजमान होते है वहाँ सकारात्मक ऊर्जा आती ही है किंतु इस योजना में तो भगवान के साथ गुरु सेवा व गौशाला के रूप में जीवदया को भी जोड़ा गया है इसलिए यहां तो उस ऊर्जा की शक्ति और अधिक बढ़ जाती है । और ऐसे तीर्थ ही हमारी धार्मिक आस्था के साथ नैतिक विकास को भी बढ़ाते है ।
प्रतिनिधि मण्डल में दिल्ली के स्वदेश जैन, रतलाम के महावीर गांधी दिलीप सोनी ,जयंती पाणोत ,प्रभात दोषी,विकास गांधी सहित कोटा के सन्मति कासलीवाल शामिल रहे ।
राकेश जैन ‘चपलमन’✍🏻
9829097464