जो जैन समाज की उपेक्षा करेगा हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे ”: : प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला
इंदौर ! (देवपुरी वंदना) जो जैन समाज की उपेक्षा करेगा हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे, एकजुट होकर शक्ति दिखाएंगे, धर्म संप्रदाय तीर्थ की रक्षा के लिए हमें आगे आना आवश्यक है, राजनीति के माध्यम से समाज की आवाज को बुलंद किया जाएगा, देश में मुनियों की हत्या और तीर्थ स्थलों पर जो कब्जा हो रहा है हम इसका लगातार विरोध कर रहे हैं यह बहुत ही गलत हो रहा है, जब लोकसभा विधानसभा में हमारे समाज का प्रतिनिधित्व होगा तो जैन मुनियों पर हमला और तीर्थ स्थानों पर कब्जा होने की आवाज उठाएंगे इससे हमारी आवाज बुलंद होगी, हमें जैन समाज में नया इतिहास बनाना है नई बुलंदिया छूना है,जो पार्टी हमारे जैन समाज को आने वाले चुनाव में प्रतिनिधित्व देगी हम उसका साथ देंगे, जैन समाजजनों की सहभागिता हर आयोजन में होना बहुत जरूरी है, हमें सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जागरूक होना अति आवश्यक है। यह बाते प्रदेश अध्यक्ष सुभाष काला ने जैन राजनीतिक चेतना मंच द्वारा रविवार को रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में कही।
जैन राजनैति चेतना मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के हजारों समाजजनो ने सम्मिलित होकर समाज को जागृत और संगठित करने के लिए एकजुट होकर संकल्प लिया।
राजनैतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल ने कहा कि हमे सामाजिक और राजनीतिक में जागरूक होना बहुत जरूरी है,जैन समाज को ताकत दिखाना बहत जरूरी है,ताकत दिखेगी तो समाज को महत्व मिलेगी,समाज के साथ साथ राजनीति में भी हिस्सा होना बहुत जरूरी है, राजनीति में हमारे समाज को जो पार्टी प्रतिनिधित्व देगी, हम उसके समर्थन में कार्य करेंगे, सारे समाज जन एकजुट होकर उसके लिए मदद भी करेंगे।
महासचिव राजीव जैन गिरधरवाल,अतिरिक्त महासचिव प्रदीप जैन गंगवाल, बताया कि रवीन्द्र नाट्य गृह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन समाज की राजनीति में निरंतर घटती जा रही उपस्थिति,सभी राज्यों में राजनीतिक दलों के संगठन व स्थानीय निकाय व जिला पंचायत में जैन समाज को महत्व, वहीं शिक्षित जैन समाज व्यापार उद्योग में व राष्ट्र को कर देने में अग्रणी जैन समाज को संपूर्ण राज्य में उपस्थित अपने तीर्थो पुरातात्विक स्थलों और साधु साध्वीयों के विहार और धार्मिक उपकरण की रक्षा और कर्नाटक में आचार्य भगवान की निर्मम हत्या और उस पर शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया ने समाज को झकझोर कर दिया है इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर देशभर से आए समाजजनो ने चर्चा की और एक बड़ा निर्णय लिया की जैन समाज का जो भी व्यक्ति या जो भी पार्टी उपेक्षा करेगी हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे, राजनीति में प्रतिनिधित्व देने का जोर दिया गया।
जैन राजनैतिक चेतना मंच के प्रवक्ता होलासराय सोनी, राजेश जैन दद्दू,राजकुमार काला ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ और ध्यावजारोहण मुख्य अतिथि जिओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष घेवरचंद जैन ध्वजारोहण कर्ता राजेन्द्र महाजन ने किया सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल ने की। इस अधिवेशन को गति दिशा संस्था के संरक्षक अशोक बड़जात्या ने प्रदान की । राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रकाश चंद बड़जात्या, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान के चंद्रराज सिंघवी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य हुकुम जैन काका,राष्ट्रीय महामंत्री ललित जैन, संगठन मंत्री पुर्व विधायक सुकृति जैन सहित अन्य ने कहा कि जैन समाज का अस्तित्व खतरे में हमको एकजुट होना बहुत जरूरी है,जैन राजनैतिक चेतना मंच को जीवित रखना बहत जरूरी है,जैन समाज की उपेक्षा होगी तो उस पार्टी का विरोध करेंगे।
इस राष्ट्रीय अधिवेशन में कर्नाटक से पूर्व विधायक संजय जैन , मुंबई से जैन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज के प्रकाश जैन चोपड़ा, दिल्ली से मनिन्द्र जैन,इंटरनेशनल एसोसिशन के अशोक जैन मेहता ,प्रकाश जैन भटेवरा सहित अनेक विभूतियां ने संबोधित किया।
इसमें अनिल जैन निवाड़ी,लीना जैन गंजबसौदा और खरगोन से मंच राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनोद जैन पुर्व राज्य सभा सदस्य मेघराज जैन सहित अन्य देशभर के अलग अलग राज्यों के हजारों समाजजन सम्मिलित हुए।
अधिवेशन मे प्रस्ताव पास किया गया की जो भी पार्टी जैन समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाएगी उसे जैन समाज एकजूट होकर तन मन धन से मदद करेगा जो पार्टी उपेक्षा करेगी उसका विरोध किया जाएगा।
मिडिया प्रभारी होलास सोनी जैन, राजेश जैन दद्दू और राजकुमार काला ने बताया कि इस अधिवेशन में जैन समाज के सभी संप्रदाय का शीर्ष नेतृत्व सामूहिक रूप से आगामी चुनाव में समाज की भूमिका पर दूरगामी प्रभाव वाले निर्णय लिए है, इसमें यह निर्णय लिया गया है कि जैन समाज के जो लोग चुनाव में जिस पार्टी से प्रतिनिधित्व करेंगे या जो पार्टी उन्हें टिकट देगी उस उम्मीदवार का पूरा जैन समाज समर्थन करेगा और उसके लिए काम करेगा। संपूर्ण देश से उद्योग व्यापार और राजनीति की विभूतियों के हुई। जैन समाज में मध्यप्रदेश में 5 लोकसभा में 45 विधानसभा क्षेत्रों का चयन किया है जहा जैन समाज निश्चित ही जीतने की स्थिति में है और पूर्व में जीतती रही है। श्रीं सुमत जैन लल्ला ,निति आयोग कि सदस्य अर्चना जैन,डॉ निधी जैन, जबलपुर मनोज बाकलीवाल अनिल जैन, जैनको आदिनाथ टी वी दिल्ली के पवन गोधा स्नेह लता सोगानी उज्जैन, प्रबल सोनी, मनोज जैन एम आर,आशा सोनी पुर्व पार्षद , इन्दर सेठी विशेष रूप से उपस्थित थे।
मंच के संरक्षक राजेश चेलावत, हेमचंद्र झाझरी,कमलेश कासलीवाल, अखिलेश शाह, रवि बिलाला, प्रेमचंद्र काला, राजेंद्र सोगानी,तल्लीन बड़जात्या, हितेश गौतम देवेंद्र छाबड़ा सहित अन्य साथियों नेअतिथियों का स्वागत किया
आयोजन में चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन प्रकाश भटेवरा, , दीपक जैन टीनू, मनोज जैन एम आर भोपाल ने किया। सर्व श्री अरविंद जैन सर,ओ. पी. सिंघई अतुल थालावाला, पवन बड़जात्या,जयेन्द्र जैन निप्पू, बिन्ना पाटनी, अंजली छाबड़ा, आरती छाबड़ा सहित अन्य व्यवस्था संभाली , कार्याध्यक्ष हंसमुख जैन गांधी ने संचालन किया।
आभार प्रदर्शन सचिव गौतम जैन ने किया।
होलास राय सोनी✍🏻