11 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय जैन एकता मंच की स्थापना दिवस की अंतिम तैयारी जोर – शोर से
इंदौर ! (देवपुरी वंदना )हिंदुस्तान की सबसे अग्रणी संस्था जैन एकता मंच राष्ट्रीय रजिस्टर्ड का तृतीय स्थापना दिवस एवं शपथ विधि समारोह का आयोजन आगामी रविवार 11 अगस्त 2023 को मां अहिल्या की धर्म नगरी इंदौर के जाल सभागृह में किया जा रहा है! आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री कैलाशजी विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव भाजपा, श्रीमान गिर्राज जी डंडोतिया चेयरमैन ऊर्जा विभाग, श्रीमान आकाश जी विजयवर्गीय और श्रीमान सतीश जी जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) श्रीमती सुनीता जी काला जैन की अध्यक्षता में संपन्न होगा ! समाज श्रेष्ठी प्रमुख महिला अतिथि श्रीमती रेणुजी जैन कुलपति महोदया डी.ए.वी.वी.रहेंगी इस आयोजन में अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश कि वे महिलाएं जिन्होंने समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग किया ऐसी समाज श्रेष्ठी महिलाओं को जैन नारी रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
प्रदेशअध्यक्ष श्रीमती बरखा बड़जात्या जी के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जय कुमार जी जैन दमोह के संयोजन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में जैन एकता मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी एवं कई विशिष्ट अतिथि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी जैन एकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सतीशजी ने मंच का उदेश्य बताते हुए कहा की सकल जैन समाज को पंथवाद छोड़कर एक मंच पर लेकर आना व संगठित होकर समाज सेवा, मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करना एवं किस प्रकार जैन तीर्थ को, जैन साधु वर्ग को एवं जैनत्व की रक्षा की जाये एवं जैन समाज और जैन धर्म की बेहतरी के लिए सकल जैन समाज मिलकर कार्य करना प्रस्तावित है. जैन एकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीताज़ी काला ने बताया है कि सकल जैन समाज की महिलाओं को आगे आकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है! नारी सब कुछ कर सकती है! प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बरखा बड़जात्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जय कुमार जी जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान अभिषेक जी जैन प्रदेश कार्याध्यक्ष श्रीमान सत्येंद्र जी जैन भोपाल, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बरखा बड़जात्या, प्रदेश कार्याध्यक्ष मंजूबाला जी जैन, प्रदेश महा मंत्री डॉली जी जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जी जैन, प्रदेशसचिव किरण जी जैन, इंदौर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कल्पना जी पटवा एवं समस्त जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे!
कार्यक्रम की तैयारी भव्य स्तर पर चल रही है और इंदौर जिले की महामंत्री श्रीमती किरण जैन एवं अन्य पदाधिकारी इस कार्य की व्यवस्था व संपन्न करवाने के लिए जुट गए हैं। कार्यक्रम का गौरव हमारे राष्ट्रीय अतिथि रहेंगे.. राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान राजेश जी जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान हँसमुख जी गाँधी जैन, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमान प्रमोद जी जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमान मनीष जी जैन संस्थापक सदस्य श्रीमान विनोद जी जैन खरगोन, विशेष सहयोग करता दिल्ली अध्यक्ष श्रीमान प्रमोद जी जैन राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती विनिता जी जैन, श्रीमति शशिकला जी जैन, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती शशि कसलीवाल जी, राष्ट्रीय मंत्री रिंशु जी जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज सेठी जी एवं राष्ट्र गौरव श्रीमती इंदु जी जैन एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष , अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे!! कार्यक्रम मे आओ चले स्वावलम्बन की डगर के तहत जैन समाज की बहनो के सिलाई कौशल को व्यवसाईक रूप से आजीविकाउपार्जन के लिए जैन एकता मंच के माध्यम से सिलाई मशीन का सहयोग किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी जैन एकता मंच की महामंत्री श्रीमती डाली जी जैन ग्वालियर एवं इंदौर जिलाध्यक्ष श्रीमती कल्पना पटवा ने दी.