राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच का हरियाली महोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

इंदौर !( देवपुरी वंदना )राष्ट्रीय जैन महिला जाग्रति मंच द्वारा जाल सभाग्रह में सावन हरियाली महोत्सव मनाया गया। जिसमें इंदौर की विभिन्न कालोनियों की 56 शाखाओं से लगभग 500 सदस्याएं रंग बिरंगे लहरियां में उपस्थित हुई। सम्मान समारोह में समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आशा सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्रीमती विनोद वीरेंद्र जैन, अजय रेखा जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना हेमचंद्र झांझरी, प्रदीप बड़जात्या, होलास सोनी ने आचार्य श्री 108 पुलक सागर महाराज के चित्र का अनावरण कर किया, विशेष अतिथि प्रसिद्ध वास्तुकार राजेंद्र जैन, सीमा जैन, शिरीष जैन, कैलाश लुहाड़िया ने दीप प्रज्वलन किया। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनामिका बाकलीवाल व पुष्पा कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम में स्टोरी तंबोला, विभिन्न गेम्स, सावन नृत्य कॉम्पिटिशन, सावन क्विन, आदि में राजेंद्र नगर तिलक नगर तुलसी नगर मंच सहित विभिन्न कालोनियों की शाखाओं ने भाग लिया, सभी ने प्रतियोगिता का भरपुर आनंद लिया व इसकी काफी सराहना की बरसा रै मेघा, टीप टीप बरसा पानी, आया सावन झूम के, आदि सावन के गीतों पर सब ने जमकर नृत्य किया, इसमें प्रीति गांधी व अनिता जैन ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करवाई।
अनामिका बाकलीवाल द्वारा फिल्मी गीतों पर तंबोला आयोजित किया गया,जिसमे सभी महिलाओ ने झूमकर डांस किया, इसमें तिलक नगर पलासिया राजेंद्र नगर सुखलिया छावनी तुलसी नगर एकता मंच रामचंद्र नगर, अंजली नगर, पुष्पा मंच समर्थ सिटी गोरी नगर उदय नगर एवं मैन मंच द्वारा कार्यक्रम का सयोजन किया गया।
आयोजन में वास्तुकार राजेंद्र जैन ने स्वर विज्ञान व गृह वास्तु की कई उपयोगी जानकारी दी।
सभी विशिष्ट अतिथियों का शाल श्री फल भेट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से सविता जैन,निर्मला जैन,सपना गोधा ,मीना निगोत्या ,मधु जैन ,मंजू पहाड़िया ,आरती जैन ,उर्मिला पाटनी ,वीणा डोसी ,सरिता सोनी ,करुणा जैन , उपस्थित थी ,निशा जैन,अर्चना पाटनी, किरण बैनाडा हेमा लुहाडिया,अनीता काला द्वारा अतिथि स्वागत किया ।
कार्यक्रम का सशक्त संचालन नेंसी झांझरी ने किया व आभार आशा सोनी ने माना ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like