“केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने ‘संस्कृति संवर्धन सम्मान’ से डॉ० इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को किया सम्मानित”

नागादा !( देवपुरी वंदना )”एक भारत – श्रेष्ठ भारत” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस विचार से प्रेरित होकर गुरुग्राम में भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केन्द्र का भव्य शिलान्यास समारोह एवं त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव सम्पन्न हुआ। त्रिदिवसीय संस्कृति महोत्सव के समापन समारोह में डॉ० इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार, संरक्षण-संवर्धन में समर्पित होकर विशेष भूमिका निभाने के लिए केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने “संस्कृति संवर्धन सम्मान” से सम्मानित किया । डॉ. इन्दु ने इस समारोह के संचालन का दायित्व भी कुशलता से निभाया। इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार के द्वारा आयोजित संस्कृति महोत्सव में तीनों दिन भारत के विशिष्ट अतिथियों का सानिध्य प्राप्त हुआ । इस समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आलेर्कर,महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, मेघालय एवं सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद केन्द्र के संरक्षक श्री लक्ष्मी नारायण भाला , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा,हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ,जैन संत गणि राजेन्द्र विजय , चाणक्य वार्ता के सम्पादक एवं इस समारोह के मुख्य संयोजक डॉ. अमित जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य ने समारोह का गौरव बढ़ाया।
“संस्कृति-संवर्धन सम्मान” से सम्मानित डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव लेखिका,कवयित्री,विदुषी रत्न, मोटिवेशनल स्पीकर,सलाहकार,पत्रकार, शाकाहार प्रचारक ,भारतीय नैतिक मूल्यों की प्रशिक्षिका हैं तथा सर्वप्राचीन प्राकृत भाषा, संस्कृत,अपभ्रंश,हिन्दी भाषा,ब्राह्मी लिपि आदि भारतीय भाषाएं -लिपि-साहित्य-नाट्यकला-संगीतकला आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनेक माध्यमों से निरन्तर भारतीय-श्रमण जैन संस्कृति में योगदान दे रही हैं। आपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सानिध्य में आयोजित नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह एवं उद्घाटन समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विशेष भूमिका निभाई थी। आप निरंतर कई वर्षों से माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री आदि विशिष्ट व्यक्तियों के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रमों में मंगलाचरण, संचालन, वक्तव्य, सर्वधर्म प्रार्थना में जैन प्रतिनिधित्व आदि अनेक रूपों में अपनी भूमिका निभाते हुए प्रतिभागिता करती रहती हैं।आपको अनेक विशेष पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित किया गया जा चुका है। आप राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. फूलचन्द जैन प्रेमी एवं विदुषी डॉ० मुन्नी पुष्पा जैन (वाराणसी) की सुपुत्री हैं तथा आपका पूरा परिवार भारत के लिए,प्राचीन भारतीय जैन श्रमण संस्कृति के लिए समर्पित है।
जीवन जैन नागदा✍🏻

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like