समाज हित में कार्य करने वालों को मिलता है सम्मान :: प्रदीप जैन पी.एन.सी. ग्रुप

आगरा ! (मनोज नायक) समय परिवर्तनशील है । हर 25 साल बाद लोगों की मानसिकता बदल जाती है । समय व बदली हुई मानसिकता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए । समाज सेवा करने वाले व्यक्तियों को स्वतः ही सम्मान और इज्ज़त मिलती है । 24 -25 दिसम्बर को सोनागिर परिचय सम्मेलन के पश्चात होने वाले सामूहिक विवाह की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सेवा न्यास परिवार उठाने को तैयार है । उक्त विचार पी .एन. सी.ग्रुप के डायरेक्टर एवम सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन आगरा ने अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान निर्मल सदन आगरा में क्षेत्रीय संयोजकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
सर्वप्रथम एम. डी. जैन कॉलेज आगरा में चतुर्मासरत मुनिपुगंव सुधासागर महाराज एवम छीपीटोला में चतुर्मारत मुनिश्री साक्ष्यसागर महाराज के श्री चरणों में परिचय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित ऋषभ जैन शिवपुरी के मंगलाचरण से हुआ । चित्र अनावरण महेशचंद जैन सूरत एवम दीप प्रज्वलन प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सीए अजय जैन दिल्ली, जगदीशप्रसाद जैन संपादक, मनोज जैन कोटा आदि ने किया । समूह के संयोजक अजय जैन शिवपुरी ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट का वाचन किया । जैसवाल जैन परिणय ऐप के रचनाकार रूपेश जैन दिल्ली ने परिणय ऐप के संदर्भ में विस्तृत विवेचना प्रस्तुत करते हुए उपस्थित क्षेत्रीय संयोजकों की शंकाओं का समाधान किया । छीपीटोला आगरा के उदयीमान नक्षत्र युवा गीतकार अखिलेश जैन ने शानदार काव्य पाठ की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर समूह के परम संरक्षक सीए कमलेश जैन ने कहा कि सभी क्षेत्रीय संयोजकों की लगन एवम मेहनत अवश्य ही समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी । आप सभी के दिल में समाज के लिए कुछ करने की ललक है, तभी आप सब यहां एकत्रित हुए हैं । आपको इस समाज हितेषी कार्य में महिलाओं को भी जोड़ना चाहिए । सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन ने कहाकि अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह एक छोटासा पौधा था, जो आज विशाल बट वृक्ष का रूप ले चुका है । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समाजहित में किए जा रहे कार्यों के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी । हम सभी तन मन धन से आपके साथ हैं । जैसवाल जैन जागरण के प्रधान संपादक जगदीशप्रसाद जैन, संरक्षक मनोज जैन कोटा, मनोज जैन तेहरा आगरा सहित अनेकों बक्ताओं ने क्षेत्रीय संयोजकों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सम्पूर्ण भारतवर्ष की विभिन्न शैलियों से पधारे हुए एक सैकड़ा से अधिक क्षेत्रीय संयोजकों ने स्व परिचय दिया । तत्पश्चात क्षेत्रीय संयोजकों का खुला अधिवेशन हुआ । सभी ने गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के पश्चात समाज के विवाह योग्य बच्चों के परिचय एकत्रित करने, परिचय पुस्तिका प्रकाशित करने एवम 24-25 दिसम्बर को श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर में परिचय सम्मेलन आयोजित करने सहित समाजोत्थान के लिए अनेकों प्रस्ताव स्वीकार किए ।
द्वितीय सत्र में सभी क्षेत्रीय संयोजकों, पधारे हुए अथितियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन समूह के संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल ने एवम आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन भैयन शिवपुरी ने किया । सभी के लिए सुरुचिपूर्ण चाय नाश्ता एवम भोजन की व्यवस्था पी एन सी परिवार आगरा की ओर से की गई थी । आगरा शैली के युवा साथियों द्वारा सभी का भावभीना स्वागत किया गया ।
अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के क्षेत्रीय संयोजकों के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में कोलकाता, अजमेर, मुरेना, अम्बाह, शिवपुरी, दिल्ली, भोपाल, हरिद्वार, इंदौर, कस्वाथाना, राजाखेड़ा, धौलपुर, डबरा, अशोकनगर, कोटा, शमशवाद, गोहद, फिरोजावाद, मुरार, लश्कर, ग्वालियर, मनियां, सूरत, करैरा, नरवर, नोएडा, पोहरी, गुरुग्राम, हिंडौन सिटी, आगरा से छीपीटोला, पत्तल गली, ओल्ड ईदगाह, कमलानगर सहित विभिन्न शैलियों के क्षेत्रीय संयोजक गण उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like