शिवपुरी जैन समाज ने किया सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पवन जैन का भव्य स्वागत

शिवपुरी (मनोज नायक) मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारी सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक होमगार्ड पवन जैन का शिवपुरी जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
जैन समाज के गौरव हाल ही में 36 वर्ष की पुलिस विभाग में निर्विवाद सेवा देकर पुलिस महानिदेशक होमगार्ड के पद से सेवानिवृत होकर राजनीति के माध्यम से जन सेवा करने का जज्बा लेकर राजस्थान की राजाखेडा विधान सभा सीट से दावेदारी कर चुके श्री पवन जैन साहब का कल शाम शिवपुरी प्रवास पर जैन समाज एवं वात्सल्य समूह शिवपुरी के द्वारा होटल पी एस रेजीडेंशीं पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। श्री पवन जैन अभी हाल ही में 31 जुलाई को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड म प्र के पद से सेवा निवृत हुए हैं। श्री पवन जैन साहब ने 36 वर्ष पूर्व UPSC से IPS परीक्षा उत्तीर्ण कर जैन समाज को गौरवान्वित किया था । आपने अपने सेवा काल में अनेक जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में तथा पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सम्हाली। इसके साथ ही आप एक प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार होने के नाते अनेक बार लालकिला दिल्ली के मंच से तथा देशभर के अनेक स्थानों पर कवि सम्मेलनो में काव्य पाठ कर चुके हैं। आपके द्वारा अपने पूज्य पिता श्रीमान बाबूलाल जी की स्मृति में परमार्थिक ट्रस्ट का भी गठन किया गया है जिसके माध्यम से आपने पिछले 25 सालो से राजाखेड़ा, मनियाँ, धौलपुर आदि क्षेत्र में सैंकड़ों स्वास्थ्य शिविर लगाकर क्षेत्र के हजारों लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की है।
सकल जैन समाज महापंचायत शिवपुरी के कार्याध्यक्ष महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि वर्ष 2014 में वात्सल्य समूह शिवपुरी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आपका शिवपुरी आगमन हुआ था तब से ही आपका शिवपुरी जैन समाज से आत्मीय लगाव बना हुआ है।
आपके भोपाल से राजाखेड़ा प्रवास पर जाते समय शिवपुरी जैन समाज की ओर से पवन जैन उपाध्यक्ष भाजपा जिला शिवपुरी, अजय जैन राष्ट्रीय संयोजक अविवाहित प्रस्तुति समूह, डॉ दिलीप जैन, महेन्द्र जैन भैयन, मुकेश जैन पत्रकार, दिनेश जैन पूर्व अध्यक्ष वात्सल्य समूह, मनीष जैन मावा अध्यक्ष वात्सल्य समूह, संजीव जैन समन्वयक भारत विकास परिषद, अशोक सक्सेना अध्यक्ष पेंशनर एसोशियेसन, मनीष जैन जुली आदि ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री पवन जैन साहब के साथ श्री मनोज जैन प्रधान अध्यक्ष अखिल भारतीय जैसवाल जैन परिषद भोपाल, श्री प्रदीप जैन मामा राष्ट्रीय संयोजक पुलक चेतना मंच, श्री रविंद्र जैन पत्रकार, श्री एन के जैन अध्यक्ष नेहरू नगर जैन मंदिर भोपाल एवं श्री मुकेश जैन उपाध्यक्ष सकल जैन पंचायत भोपाल आदि भी उपिस्थित थे जिनका भी शिवपुरी जैन समाज की ओर से सम्मान किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like