कटनी जैन जनसैलाब की यही पुकार विधानसभा मुंडवारा क्रमांक -93 के प्रत्याशी हो राकेश जैन ”कक्का”

RAKESH JAIN KAKA

कटनी ! ( देवपुरी वंदना ) धर्म , समाज ,संस्कार ,संस्कृति व राष्ट्र पर हो रहे आघात से कौन परिचित नहीं है आज देश के साथ क्षेत्रीय स्तर पर राजनैतिक गलियारों से सिर्फ निजी महत्वकांक्षा‌ बढ़ रही है विश्व के सशक्त हस्ताक्षर के पटल पर सभी को विदित है कि जैन समाज एक शिक्षित एवं सभ्य समाज के पायदान मैं हमेशा प्रथम स्थान पर रहा है व रहेगा। जैन प्राचीन धार्मिक ,सामाजिक, संस्कार, संस्कृति, की पहचान के साथ राजनैतिक गलियारों में भी अव्वल नंबर पर रहा है ! POLITICAL NEWS JAIN SAMAJ
पुनः आगामी समय में कटनी विधानसभा मुंडवारा क्रमांक – 93 के नगरीय (शहरीय ) और पहाड़ी क्षेत्रों के लगभग 45 वार्डो के 289 मतदान केंद्रों के जैन जनाधार बाहुल्य क्षेत्रों के
+++ 369 पुरुष और महिला
+++ 583 जागरूक मतदाता बंधुओं जिसमें‌ फॉरेस्टर वार्ड, हरदुआ,केलवाराखुर्द, पूछी,करहिया, पटवार, जुहला , चाका, कुठला, पहरवा , शिवनगर, गांधीगंज ,जलपा देवी , गणेश प्रसाद मसुरहा , जगमोहनदास वार्ड, प्राधिकरण ,नेहरू वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड , रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड, आचार्य कृपलानी वार्ड, राजीव गांधी वार्ड ,दीनदयाल उपाध्याय वार्ड ,विनोबा भावे वार्ड ,खिरहनी, जगजीवन वार्ड ,मुखर्जी वार्ड ,अंबेडकर वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, विवेकानंद वार्ड, हेमू कॉलोनी वार्ड, रामकृष्ण परमहंस ,राजेंद्र प्रसाद वार्ड, आदि और भी स्थानीय जैन समाज निवासरत लाखों के जनाधार के मध्य स्थानीय निवासी कर्मठसील जुझारू जैन जन समाज मजबूती के साथ कमर कस चुका है जिसके लिए स्थानीय अपनी पैतृक धरोहर तन- मन- धन को सदैव समाज व नगर के लिए न्योछावर करने वाले स्थानीय से लेकर प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर के सभी राजनैतिक शीर्ष व्यक्तित्वो के बीच अपनी दमदारी के साथ बेबाक तरीके से कटनी शहर के निवासियों के लिए लाभदायक व उनके हित के लिए सदैव बिना किसी अपनी महत्वाकांक्षा के हर वक्त उनके साथ खड़े रहने वाले अपने पूर्वजों के राजनैतिक जीवन के साथ राष्ट्रहित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के पथ पर अग्रसर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने आपको स्थापित करने वाले पूर्व अध्यक्ष जि.पु. कांग्रेस कटनी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस दल व चलते फिरते तीर्थों की पहचान श्रमण संस्कृति के उन्नायक आचार्य भगवनतो के कृपा पात्र के साथ साथ समाज श्रेष्ठी बंधुओ के दिलों में निवास करने वाले कटनी के हुकुमचंद जैन गली सावरकर वार्ड नई बस्ती कटनी के निवासी विधानसभा उम्मीदवार ‌ ऊर्जावान दूरगामी सोच के ‌ शीर्ष व्यक्तित्व
राकेश जैन ”कक्का ” मो.नं. 9424311448 पिताजी स्वर्गीय श्री राजेंद्र जैन व पूर्व ”पार्षद” दादा स्वर्गीय चौधरी श्री सेठ हुकम चंद जैन , व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बड़े पापा स्वर्गीय चौधरी श्री जयकुमार जैन, व नानाजी स्वर्गीय सेट भोजराज जी, के कुल परिवार में रहने वाले जिनके परिवार ने अपने जीवन काल में मंदिर का , व स्थानीय बंधुओं के लिए धर्मशाला जैसे सुविधाजनक भूखंडों का निर्माण करवाया जिसका लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानीय समाजो द्वारा लिया जा रहा है।

इसके साथ-साथ खदाने , होटलो के साथ व्यापारिक, शिक्षा, स्वास्थ्य , के क्षेत्र में भी पारिवारिक सौहार्द बना हुआ है। जिसमें 126 परिजनों का समावेश हर दम बना रहता है ।

ऐसे जनकल्याणी गली मोहल्ले से लेकर नगर ,शहर , प्रांत व राष्ट्रहित मैं अपनी सामाजिक ,धार्मिक, शैक्षणिक‌ ,‌ स्वास्थ्य लाभ ‌क्रियाओं मैं सदैव नित्य प्रतिदिन लाभकारी योजनाओं में सहभागिता सुनिश्चित कर सदैव क्षेत्र की सुरक्षा आवश्यकता के अनुरूप ‌ अपने पूर्वजों के अनुभव को वर्तमान साथियों के साथ आने वाली युवा पीढ़ी के साथ साझा करते हुए सभी के चिंतन – मनन सुझावों को मान – सम्मान के साथ सदैव सहयोगात्मक भाव के साथ बहु दृढ़ संकल्पित जनाधार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले मिलनसार बिना किसी भेदभाव के आपका आशीर्वाद व सहयोगात्मक विचारधारा के साथ … विधानसभा मुंडवारा क्रमांक 93 कटनी के स्थानीय निवासी जन सैलाव की यही पुकार ….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like