भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी ”मध्यांचल ”के विशेष अधिवेशन में तीर्थौ की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प लिया
इंदौर ! भारत वर्षीय श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मध्यांचल के अधिवेशन में विशेष रूप से राष्ट्रीय पदाधिकारी अध्यक्ष श्री शिखरचंद जी पहाड़िया मुंबई , महामंत्री श्री संतोष जी पेंडारी नागपुर , नीलम जी अजमेरा , रमेशचंद्र जी गंगवाल , अनिल जी जमगे एवं मध्यप्रदेश के तीर्थ क्षेत्र
श्री कुण्डलगिरीजी, श्री बावनगजा जी, श्री सिद्धवरकूट जी, श्री अहारजी, श्री रेशनदिगिरीजी,श्री पावागिरी ऊन,श्री सोनागिरि जी,
श्री द्रोणगिरी जी, श्रीमुक्तागिरी जी,श्री नेमावर जी,श्री व्होरिवन्द जी, श्री वुडही चँदेरी जी,श्री पपौरा जी,श्री मक्सी जी,श्री थुबोंन जी,श्री तालनपुर जी ( धार),श्री पटनागंज रहली जी,
श्री पनागर जी जबलपुर, श्री चौबीसीजी चँदेरी,श्री पचराई जी, श्री बिना बारह जी,श्री मनहर देव जी ग्वालियर,श्री बजरंगगढ़ जी, श्री खजुराहो क्षेत्र,श्री कुण्डलगिरी कोनी जी,
श्री ग्यारसपुर क्षेत्र विदिशा,
श्री बँधाजी,श्री सिरागिरी जी पन्ना,
श्री पटेरिया गढ़ाकोटा जी,
श्री गुरीलागिरी जी गुना,
श्री इशूरवारा जी सागर,
श्री बनेडिया जी,श्री गोम्मतगिरी जी,श्री गोपाचल पर्वत ग्वालियर,
श्री उरवाया क्षेत्र शिवपुरी,
श्री भोजपुर क्षेत्र,श्री सिहोनिया जी क्षेत्र मुरैना,श्री जामनेरजी,
श्री गोसलपुर क्षेत्र जबलपुर,
श्री प्यावल जी क्षेत्र,श्री बड़ागांव जी टीकमगढ़, आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर मध्यांचल अध्यक्ष डी .के .जैन ने सभी अतिथियों का मालवी पगड़ी,माला पहनाकर स्वागत किया एवं अपने स्वागत उदबोधन में मध्यांचल के तीर्थों की वास्तविक आवश्यकता पर प्रकाश डाला , मंगलाचरण डॉ. संगीता विनायका एवं आयुषी बाकलीवाल द्वारा एवं स्वागत गीत सजल जैन ने प्रस्तुत किया। मंचासीन सभी अतिथियों ने दीपप्रज्वलन किया ।
इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी द्वारा मध्यांचल की अनुसंसा पर लगभग 01 करोड़ से अधिक की राशि मध्यप्रदेश के तीर्थों को नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु प्रदान की जायेगी। अधिवेशन की अध्यक्षता महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी बड़जात्या द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में भरत जी मोदी ,श्री नरेंद्र जी वेद , आर. के.जैन जी रानेका, धर्मेंद्र जी जैन सिनकेम, संदीप जी जैन मोयरा, अनिल जी जैन जेनको, एवं भरत जी जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर अशोक जी बड़जात्या ने सिद्धक्षेत्र गिरनार जी के विकास पर अत्यधिक मार्मिक प्रजेंटेशन स्क्रीन पर प्रदान किया।
तीर्थों के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय कमेटी ने चर्चा कर तीर्थक्षेत्रों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का कहा नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार चेयरमैन सुरेंद्र जी बाकलीवाल ने मध्यांचल के तीर्थो पर चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला , अधिवेशन को सर्वश्री भरत जी मोदी , नरेंद्र जी वेद, संतोष जी पेंडारी , शिखरचंद जी पहाड़िया, ने सम्बोधित किया , अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष प्रमोद पापड़ीवाल ने किया सफल अधिवेशन की व्यवस्थाओं को अंजाम अधिवेशन संयोजक महावीर बैनाड़ा , सुदीप जैन , अजय जैन ने दिया बहुउद्देशीय अधिवेशन का संचालन महामंत्री डॉ. संजय जैन ने किया एवं आभार अधिवेशन सयोंजक जेनेश झांझरी ने माना।
डॉ. संजय जैन ✍🏻
महामंत्री “मध्यांचल”