अतिशय क्षेत्रों के प्रणेता गुरुवर आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी का 51 वा’ जन्म जयंती समारोह 1 सितंबर को

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) देश के चार प्रांतो में अतिथि क्षेत्रों के प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की अपनी दृढ़ संकल्पता के धनी अपनी मुनि दीक्षा के 25 वें रजत जयंती वर्ष 2013-2014 पर देश के 25 प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिरो का जीर्णोद्धार (अब तक सभी मंदिरो का जीर्णोद्धार पूर्ण) महावीर स्वामी नयन पथ गामी, क्या आपने कभी ख्याल किया, और उद्धार हो गया, भक्तामर के प्रश्न, सुबह की किताब, मिलिए जैनाचार्य से, सारे जहां से अच्छा, प्रतिक्रमण, अनहद गूंज, सहज साधना, माय बुक अष्टापद बद्रीनाथ- 2010 (इस दौरान पू. मुनिश्री की प्रेरणा से जैन मंदिर के पट खुलने की परम्परा का शुभारंभ एवं प्रज्ञा सागर निलय का निर्माण भक्तो द्वारा श्रवणबेलगोला महा मस्तकाभिषेक 2018 मे 380 साधु संतो के साथ पावन सानिध्य एवं 125 से भी अधिक दिगम्बर साधु संतो की निश्रा में ३०वाँ चातुर्मास तपोभूमि प्रणेता वेलफेयर फाउण्डेशन का निर्माण कर मुंबई, जयपुर सहित देश भर में अनेको सेवा के कार्यो द्वारा मानव सेवा • तपोभूमि संवल कोष द्वारा कर्नाटक / महाराष्ट्र में बाढ ग्रस्त नगरो, कस्वो को आर्थिक रूप से
सहायता (एड्स पीड़ीत बच्चो के लिए एम्बुलेन्स भेंट) • जनवाणी से जिनवाणी प्रकाशन के अंतर्गत हर चार मास में एक जिनवाणी ग्रंथ का प्रकाशन जैन परंपरा अनुसार अत्यंत सादगीपूर्ण आदर्श शुभ विवाह तपो भूमि तीर्थ में 1,50,000/- में
(अब तक 100 से भी अधिक विवाह हो चुके है) • साधु संतो की सेवार्थ हेतू गुरु आस्था परिवार गठन जैन समाज युवाओं को रोजगार देने हेतु बनाया गया महावीर तपोभूमि जॉब सेन्टर
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने हेतु प्रज्ञायु चिकित्सालय तपो भूमि में सफलता पूर्वक चल रहा है ■ मोबाईल क्रांति – अब तक का देश का पहला जैन मुनि पर बना मोबाईल एप्प
Tapobhumi Praneta App द्वारा जिन प्रभावना प्रथमाचार्य श्री शांति सागर जी महाराज के 100 वें मुनि दीक्षा शताब्दी महोत्सव 2019-2020 के अवसर पर अब तक देश का पहला होने वाला जैन परम्परा का प्रथम आदर्श पंचकल्याणक महोत्सव जो बिना बोली के आयोजित होगा -भोजग्राम कर्नाटक 2019-2020 में श्रवणबेलगोला चातुर्मास-2018 में 125 साधुसंतो के सान्निध्य में जगदगुरु कर्मयोगी स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक महास्वामीजी श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला द्वारा पू. श्री को “व्याख्यान वाचस्पति” की उपाधि से नवाजा गया ।
तपोभूमि प्रणेता प.पू. आचार्य श्री 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज
51 वा जन्म जयंती समारोह
गुरुवर का चतुर्मास् स्थल
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षैत्र पुष्पगिरी सोनकच्छ मध्य प्रदेश
1 सितम्बर 2023 शुक्रवार
मांगलिक कार्यक्रम
प्रातः 7:00 बजे- अभिषेक / शांतिधारा दोपहर
1.00 बजे गुरु गुणानुवाद
सभा प्रारम्भ
8:00 बजे – वृक्षारोपण
9:00 बजे – गुरु पूजन
10:00 बजे – आहारचर्या
12:30 बजे – रक्त दान
(दीप प्रज्जवलन – मंगलाचरण, सांस्कृतिक प्रस्तुति- अतिथी संस्कार पाद पक्षालन- शास्त्र विराजमान, आरती, विनयांजली, आशीर्वाद वचन
शाम 5:00 बजे वात्सल भोज
आयोजक – तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागर जी चातुर्मास व्यवस्था समिति पुष्पगिरि, सोनकच्छ म.प्र.
‌ पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गाणाचार्य ‌108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के शिष्य गुरुवर का जीवन दर्शन
पूर्व नाम: विवेक कुमार जैन गुड्डू
जन्म तिथि ::1 सितम्बर, 1972
जन्म स्थान :पिण्डरई जिला मण्डला (म.प्र.)
(संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराजने इस गाँव को व्रतीनगरी नाम दिया
पिता : श्री वीरचंद जी जैन माता : श्रीमती सरस्वतीदेवी जैन
लौकिक शिक्षा : सातवीं
गृह त्याग :: 10 अप्रैल, 1985
मुनि दीक्षा ::18 अप्रेल, 1989 महावीर जयंती (मात्र 17 वर्ष की उम्र में बालमुनि दीक्षा )
दीक्षा स्थल : परतापुर जिला बांसवाडा (राज.)
दीक्षा गुरु: पुष्पगिरि प्रणेता आचार्य श्री 108 पुष्पदंतसागरजी
श्रेष्ठ कृति : मेरी किताब,
भारत का भविष्य
प्रेरणा स्त्रोत : सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन (म.प्र.), अक्षयनिधि आदीश्वर धाम चाकसू -जयपुर (राज.),भगवान मुनिसुव्रतनाथ समवसरण तीर्थ, भरुच (गुज.), श्री नेमीनाथ दि. जैअतिशय क्षेत्र, छोटा गिरनार, जयपुर (राज.) प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती श्री शांतिसागरजी , आचार्य श्री जन्मभूमि श्री शांतिसागरम तीर्थ भोजगांव जि. बेलगोला आदि। आचार्य श्री के अभी तक के चातुर्मास स्थल: नौगामा (राज.),प्रतापगढ़ (राज.),
प्रतापगढ़ (राज.),इंदौर (म.प्र.),
भिण्ड (म.प्र.),इटावा (यु.पी.),
कानपुर (यु.पी.),मुरादाबाद (यु.पी.) ,मुजफ्फरनगर (यु.पी.),
दाहोद (गुज.), बडौदा (पोर-गुज.)
अहमदाबाद (गुज.),गिरीडीह (झारखंड) ,रांची (झारखंड),
रायपुर (छत्तीसगढ़) ,छिन्दवाड़ा (म.प्र.),चाकसू (राज.), जयपुर (राज.) दिल्ली,तपोभूमी उज्जैन (म.प्र.)भरुच (गुज.)सूरत (गुज.) दिल्ली आ. धाम चाकसू (राज.) छोटा गिरनार (राज.)गोरेगांव (मुंबई) श्रवणबेलगोला (कनार्टक
भोजग्राम (कनार्टक )
गुरुदेव का आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे । इन्ही भावनाओं के साथ देवपुरी वंदना समाचार परिवार गुरुदेव के चरणों में शत-शत नमन करते हुए शुभकामनाएं देता है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like