आचार्य ज्ञान सागर प्रतिभा सम्मान समारोह -2023 सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को आगरा में

आगरा ! (देवपुरी वंदना ) ज्ञानार्ष भक्त परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ट पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरुमां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी के निर्देशन में “आचार्य ज्ञानसागर अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध ताज नगरी आगरा शहर में होने जा रहा है ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष के सामग्र जैन सम्प्रदायों के प्रतिभाशाली जैन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । इस वर्ष जिन जैन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वी या कक्षा 12 वी में 90 % या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है अथवा यूपीएससी, सीए, आईआईटी, क्लेट, नीट अथवा किसी भी उच्च प्रसाशनिक सेवा में चयन हुआ हो अथवा किसी विशेष क्षेत्र में पुरस्कार/सम्मान प्राप्त किया हो, वे सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं निर्धारित समय में निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
समारोह सम्मिलित होने वाले सभी चयनित छात्रों को एवं उनके साथ आने वाले एक अभिभावक को आने जाने का मार्गव्यय ( ऐच्छिक ) आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, मैडल, वैग आदि के द्वारा सम्मानित किया जाता है ।
उक्त समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते है । परम् पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सान्निध्य में लगभग 23 वर्षो से यह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अनवरत होता आया है पूज्य गुरुदेव की समाधि के पश्चात उनकी अंतिम दीक्षित शिष्या पूज्य गुरुमां गणिनी आर्यिका 105 आर्षमति माताजी ससंघ ने इस समारोह के आयोजन का बीड़ा उठाया । माताजी के सान्निध्य में प्रथम आयोजन सिहोनियाँ जी में अपार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ था व द्वितीय आयोजन 13 नबंवर 2022 को ग्वालियर में भी एक अमिट छाप छोड़ते हुए एक अनुपम ऊंचाइयों को प्राप्त हुआ
पुन: उसी सकारात्मक सोच लिए
आगरा की धरती पर ‌ प्रतिभा सम्मान समारोह होने जा रहा है ।
‌ :: फॉर्म भरने के लिए लिंक ::

https://gyanaarsh.com/FORM.php

तृतीय अखिल भारतीय आचार्य ज्ञानसागर प्रतिभा सम्मान-2023″ स्थल
द राज देवम “मून वैली” फतेहाबाद रोड ,आगरा
उत्तर – प्रदेश
प्रतिभा सम्मान के लिए फॉर्म भरने की अन्तिम तिथी – 15 सितंबर 2023
15 सितंबर के बाद किसी भी स्थिति में कोई भी एंट्री नहीं ली जावेगी ।
कृपया शीघ्रता से प्रतिभाओं के पंजीयन हेतु फॉर्म भरें ।
कार्यक्रम प्रातः 09:00 प्रारंभ हो जावेगा ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
8510084161,
6261842319,
7441184544,
8463063982
आयोजक: अखिल भारतीय ज्ञानार्ष भक्त परिवार
अध्यक्ष- श्री सुनील जैन (मोना जनरेटर दिल्ली)
कार्याध्यक्ष- श्री अभिषेक जैन (आलोक प्रेस मुरैना)
महामंत्री- श्री विवेक जैन विक्की (चेंटा वाले) मुरैना
कोषाध्यक्ष- श्री विवेक जैन (श्रावक आगरा)
निवेदक: ज्ञानार्ष वर्षायोग समिति एवं सकल जैन समाज ओल्ड ईदगाह कॉलोनी आगरा (उ.प्र.)
नियम एवम शर्ते आवेदन पात्रता
सकल जैन समाज के किसी भी संप्रदाय के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हैं
सकल जैन समाज के आवेदक
यदि कोई भी आवेदक किसी भी प्रशासनिक परीक्षा में चयनित हुआ है| वह भी आवेदन कर सकते हैं
उच्च शिक्षा हेतु प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होने पर ।
अन्य किसी क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं
विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन करियर काउंसलिंग के आयोजन में प्रतिभागी को अनिवार्य रूप से सहभागिता निभानी होगी
प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में
सभी चयनित प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को 29 अक्टूबर 2023 रविवार को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज करानी होगी। प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में चयनित प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की सम्मान हेतु उपस्थिति अनिवार्य होगी ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like