महावीर जी प्रकरण…. अफवाओं पर ध्यान ना दे…..पर झंडा जरूर लगा था !

इंदौर! ( देवपुरी वंदना )
”’ एक अज्ञात व्यक्ति ने गलती से यह हरकत की ”
(श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी)
”लोक देवता मानने वाले किसी भक्त ने भक्ति के भावेश में यह झंडा लगा दिया ”’
( महावीर जी कमेटी ‘अध्यक्ष’ )
सूत्रों की जानकारी अनुसार
मीणा समाज का ध्वज का रंग सफेद है।
गुर्जर समाज के ध्वज का रंग भगवा है।
तो फिर हरे रंग का ध्वज किस समाज का ??
( स्थानीय व राष्ट्रीय दोनों कमेटी के अध्यक्ष पुनः पदैन की मंशा रखते हुए )‌
घटना के समय जुलूस
पठान बाबा‌ का निकला
पठान बाबा मुस्लिम समुदाय के मजार पर उनका स्थल रहता है !
समाज को सच्चाई बताने वाले पर
कानूनी कार्यवाही :-
संदीप जैन निवासी वीर शांति नगर महावीरजी (जो कि
पंडित जी का लड़का ) उस पर अफवाह फैलाने का आरोप
श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का आह्वान पत्र
२ दिन पूर्व श्री अतिशय क्षेत्र महावीरजी से एक व्हिडीयो प्रसारित हुआ था, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख द्वार पर एक झंडा लगाया हुआ दिखाई दे रहा था। इस संदर्भ में क्षेत्र की कमिटी द्वारा जानकारी मिली। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि, इस क्षेत्र पर जैन समाज के साथ अजैन भाईयों की श्रध्दा है, – स्थानिय समाज यहां दर्शन हेतु आता रहता है। ऐसे ही कुछ लोग कल आये थे. जिनमें से किसी एक अज्ञात व्यक्ति ने गलती से यह हरकत की। कमिटी के ध्यान में यह बात आते ही १० मिनिट में यह झंडा उतार लिया गया। इसमें किसी का कोई भी उद्देश्य नही था। ना ही किसी समाज द्वारा कोई जबरदस्ती से लगाया गया नहीं है। क्षेत्र प्रबंधन कमिटी ने कहां है कि, क्षेत्र पर सभी कुछ रोजमर्रा की तरह चल रहा है। यहां कोई भी समस्या नहीं है। देश भर के भाविकों को आवाहन है कि वे बेझिझक क्षेत्र पर आय, यहां पर सबकुछ शांति से चल रहा है।
अतः तीर्थक्षेत्र कमिटी पूरे देश के जैन समाज से निवेदन करती है कि, वे महावीरजी क्षेत्र के बारे में कोई भी गलत बाते प्रसारित ना करे और सोशल मिडीया पर कुछ दिखाई दे तो उसे तुरंत डिलीट करे आगे फॉरवर्ड ना करे। साथ ही क्षेत्र पर यात्रा हेतु बेझिझक जाये… यहां कोई भी समस्या नही है। स्थिती बिल्कुल सामान्य है। अफवाओं पर ध्यान ना दे.
शिखरचंद पहाडिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष
संतोष जैन पेंढारी
राष्ट्रीय महामंत्री
भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी
स्थानीय कमेटी द्वारा जो अपने स्पष्टीकरण में क्षेत्र के पंडित श्री मुकेश जी जैन मो . न . 9828280480
ने एक वीडियो द्वारा संदेश व घटना की जानकारी से अवगत कराया जिसमें उन्होंने झंडा लगा ने पर भक्त की भक्ति का उल्लेख किया । जो स्थानीय कमेटी द्वारा उचित माना गया
मगर भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा भी स्पष्टीकरण दिया गया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने गलती से यह हरकत की ।
अब प्रश्न यह उठता है कि दोनों के स्पष्टीकरण में से किसै सही माने साधारण श्रावक की माने तो
जैन समाज की संस्कार ,संस्कृति अलग ही है । कमेटी के अध्यक्ष जो अपनी जिम्मेदारी से कोसों दूर तक नजर नहीं आये जयपुर निवासी सुधांशु जी कासलीवाल मो .नं.9829050067 जो कि खबर लिखने तक ना उठा ना ही मैसेज का जवाब आया । सही जानकारी के लिए फिर जयपुर निवासी ही कमेटी के पदाधिकारी विवेक काला से संपर्क किया शुक्र है उन्होंने फोन उठाया चर्चा में बताया कि क्या उसे हरे झंडे पर आपको चांद दिख रहा है ? सब अफवाह फैला रहे हैं उनके प्रश्न से यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें भी श्री महावीर जी के भगवान को लोक देवता मानने वाले भक्तों के भक्ति की अधूरी जानकारी है ।
अगर इस प्रकार की गतिविधियों पर भी अपने जैन तीर्थो पर साधारण श्रावक आंखें बंद कर के आता जाता रहेगा तो
भविष्य में वह अपने तीर्थौ की फोटो भी बच्चों को दिखाएगा।
क्योंकि नाम पद के महत्वाकांक्षी पदाधिकारी अन्य समाज के व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे कब्जो को बढ़ावा देने में सहयोग करने में भूल नहीं करेंगे । अब देखना यह है कि इस प्रकरण के बाद कमेटी का रुख किसी और रहता है ।
या अन्य तीर्थौ के पदाधिकारीयो की राह पकड़ेगा । व बात को‌ यहीं समाप्त कर इति श्री करते हुए । पुन: पद का व्यक्तिगत लाभ लेते हुए पुनरावृत्ति का इंतजार करता हुआ नजर आएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like