26 नवंबर को भगवान महावीर 2550 वाऺ निर्वाण महा महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह दिल्ली में

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य अंतिम तीर्थंकर वर्तमान अवसर्पिणी काल के भगवान वीर , अतिवीर , वर्धमान, सन्मति  श्री 1008 महावीर स्वामी जी अहिंसा, अपरिग्रह ,सत्य, जियो और जीने दो,त्याग , संयम ,प्रेम, करुणा,शील ,सदाचार और ब्रह्मचर्य के प्रणेता का हर्ष के साथ  आस्था, श्रद्धा, भक्ति भाव का प्रसंग अवसर आया है कि विगत‌ 50 वर्ष पूर्व समग्र जैन समाज ने भारत देश में भगवान महावीर स्वामी का 2500 वॉ निर्वाण महोत्सव भारत देश के श्रावक ‌- श्राविकाऔ के साथ समस्त राज्यों की सरकारों के पूर्ण सहयोग से मनाया था। जिसमें  जिन शासन व जैन धर्म की बहुत प्रभावना हुई थी और एकता का शंखनाद हुआ था। उसी भाव से प्रेरित हमारे पुण्योदय से 50 वर्ष बाद पुनः यह अवसर हम सभी को एकता का परिचय देने के लिए आ रहा है। अतः वर्ष 2023-2024 हर दृष्टि से भावना समर्पण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सभी के सहयोग से होने वाला है। श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी गुरुदेव के अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रगुरु परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर मुनिराज के पावन मंगल सानिध्य व निर्देशन के साथ भारत की पुण्य धरा पर विराजित समग्र जैन समाज के श्रवण संस्कृति के पावन मंगलमय आशीर्वाद के साथ-साथ दिल्ली शहर के और शहर के निकटतम स्थल में विराजित समग्र जैन समाज के श्रमण संस्कृति के मंगल आशीर्वाद उद्बोधन के मध्य भव्य उपस्थित  की गूंजायमान दिव्य घोष की अनुपम छटा के साक्ष्य मे

हमारे चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वाँ निर्वाण महोत्सव आ रहा है जिसमें संपूर्ण विश्व के सभी प्रांतो में निवासरत श्रावक-श्राविकाओ की अत्यंत आवश्यक सामाजिक, धार्मिक,संस्कृतिक ,शैक्षणिक‌,

स्वास्थ्य लाभ, मानव हितार्थ कार्य , एकता संगठन व धरोहर संरक्षण हेतु वर्ष भर चलने वाले आयोजन  का भव्य उद्घाटन समारोह दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्डोर स्टेडियम में दिनाँक 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 10:00 बजे भारत देश के आमंत्रित अतिथि माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ श्रेष्ठी जनों , और श्रावक – श्राविकाओ की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के समग्र जैन समाज और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अथक सहयोग से मनाया जा रहा है।

उद्घाटन महोत्सव स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से  प्रवेश – पत्र के आधार पर ही प्रवेश मान्य होगा भव्य  ऐतिहासिक अविस्मरणीय आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मानवीय जीवन के पुण्यौदय को और बढ़ाने में अपने पुरुषार्थ को सक्रिय करें  !

आपसे निवेदन है कि नीचे दी गई लिंक पर जाकर उद्घाटन महोत्सव की मनोहारी दृश्य को अपनी आंखों में कैद करें !

असुविधा से बचने के लिए समय से पूर्व ही आप नीचे दी गई लिंक का उपयोग कर अपना और अपने परिजनों का स्थान निश्चित करें ।

 

:- प्रवेश  फॉर्म  की लिंक :-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdj1L2BcQdVYUXLYU1qbQY03xsqIrmSEakgqTerYD9oNpiiSA/viewform?usp=sf_link

 

भगवान महावीर स्वामी के 2550 वा॑ निर्वाण महोत्सव से संबधित  अपनी सुविधा अनुरुप जानकारी के लिये सम्पर्क करें ।

 मोबाइल नंबर

7011395716, 9643865634

Email :- [email protected]

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like