Indore News : इंदौर में 14 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय संगठन ऑफ जैन फोरम द्वारा तपस्वी अलंकरण समारोह

Indore News: Ascetic investiture ceremony by International Organization of Jain Forum on 14th October in Indore.

Indore News : इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) कहां जाता है उपवास व्रत नकारात्मक कर्मो को नष्ट कर देता है‌ । और हमें इस सोच के लिए अनुशासित करता है कि हम “”जीने के लिए खाते हैं ना कि खाने के लिए जीते हैं !”’

हमारे यहां उपवास व्रत एक त्यौहार के समान होता है आत्म – नियंत्रण बनाए रखने के लिए भी उपवास करने की प्रवृत्ति रही है जो हमारे जैन ग्रंथों के अनुसार पांच इंद्रियों के भोगो जैसे ध्वनियो से दूर रहना और गहरी एकाग्रता मैं स्वयं में निवास करना ही उपवास है। और करने वालों की अनुमोदना करना सराहनीय कार्य है उसी परंपरा की गति को आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय संगठन जैन फोरम इंदौर द्वारा प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व के दौरान समग्र जैन समाज के श्रावक – श्राविकाओ के पुण्य बध॑ के चलते आठ या उससे अधिक उपवास व्रत की तप साधना से प्रेरित होकर धर्म की अलख जगाते हुए व धर्म ध्वजा फहराते हुए ।

Indore News : जैन तीर्थ पर जैन युवक सांप्रदायिकता के आरोप में अभी तक जेल में ..?

शनिवार 14 अक्टूबर 2023 प्रातः 9:30 बजे से दस्तूर गार्डन इंदौर परिसर में तपस्वी अलंकरण समारोह का आयोजन करने जा रहा है । जिसमें आप सभी तपस्वीयों की अनुमोदना के साथ आमंत्रित हैं । जैन फोरम के सभी साथियों ने प्रसन्नता पूर्वक समग्र जैन समाज इंदौर से आह्वान किया है कि आपके परिवार व निकटतम परिचित परिजनों के सदस्यों ने पर्यूषण पर्व की मधुर बेला में आठ से अधिक उपवास व्रत किए हो तो उनकी अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2023 तक फोटो सहित आवश्यक जानकारी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से‌ समय रहते ही भेजने की कृपा करें ।

Tapasvi Alankaran Registration-2023

विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
अशोक मेहता
9425059635
कांतिलाल बम
9425052911
निर्मल कासलीवाल 9425901034

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like